---विज्ञापन---

SL vs PAK: सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास, तोड़ डाला मोईन खान का ये बड़ा रिकॉर्ड

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में सरफराज अहमद ने इतिहास रच दिया है। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले पहले विकेट-कीपर बल्लेबाज बने हैं। गाले में खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज ने 8 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 11, 2024 17:26
Share :
Sarfaraz Ahmed
Sarfaraz Ahmed

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में सरफराज अहमद ने इतिहास रच दिया है। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले पहले विकेट-कीपर बल्लेबाज बने हैं। गाले में खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज ने 8 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की है। फिर वह 17 रन बनाकर आउट हो गए।

मोईन खान से निकले आगे

सरफराज खान से पहले पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मोईन खान के नाम था, जिन्होंने कुल 2741 रन बनाए थे। अब इस आंकड़े को सरफराज ने पार कर लिया। सरफराज के नाम 52 टेस्ट की 91 पारियों में 3009 रन हो गए हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान से 3,000 टेस्ट रन वाले 20वें बल्लेबाज बने सरफराज

सरफराज ने 17 रनों की पारी में 3 चौके लगाए। वह पाकिस्तान के लिए 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले कुल 20वें खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही सक्रिय खिलाड़ियों में पाकिस्तान की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान की वर्तमान टीम में से सरफराज से ज्यादा रन सिर्फ बाबर आजम (3,709) ने बनाए हुए हैं।

सरफराज अहमद का टेस्ट करियर

सरफराज अहमद का टेस्ट क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है। उन्होंने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी। वो अब तक 52 टेस्ट की 91 पारियों में 38.57 की औसत के साथ 3,009 रन बना चुके हैं। उनका हाई स्कोर 118 रन रहा। उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं। बतौर विकेटकीपर वह टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक कैच ले चुके हैं।

(https://daveseminara.com)

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 17, 2023 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें