---विज्ञापन---

SL vs PAK: डर के आगे जीत है…बाबर आजम ने प्रभात जयसूर्या की गेंद को बना दिया ‘रॉकेट’, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के स्टार स्पिनर प्रभात जयसूर्या के आगे मात खा जाते हैं। खास बात यह है कि प्रभात उन्हें टेस्ट की 5 पारियों में से 4 बार आउट कर चुके हैं, लेकिन मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। बाबर आजम ने डर के आगे जीत […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 4, 2023 11:46
Share :
Babar Azam Javed Miandad Mohammad Yousuf Australia vs Pakistan
बाबर आजम। (Social Media)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के स्टार स्पिनर प्रभात जयसूर्या के आगे मात खा जाते हैं। खास बात यह है कि प्रभात उन्हें टेस्ट की 5 पारियों में से 4 बार आउट कर चुके हैं, लेकिन मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। बाबर आजम ने डर के आगे जीत है…को चरितार्थ कर दिया। उन्होंने प्रभात जयसूर्या की गेंद पर आगे बढ़कर ऐसा छक्का कूटा कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।

बाबर आजम ने कदमों का इस्तेमाल कर ठोका छक्का

ये नजारा 36वें ओवर में देखने को मिला। जयसूर्या ने बाबर आजम को तीसरी गेंद डाली तो पहले से ही तैयार बाबर आजम ने कदमों का इस्तेमाल किया और क्रीज से दो कदम आगे बढ़ गए। उन्होंने बल्ला उठाया और गेंद के पिच करते ही वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर ऐसा करारा शॉट जड़ा बॉल रॉकेट की तरह उड़ी, फिर काफी देर तक हवा में रहकर सीधा बाउंड्री पार कर गई। प्रभात जयसूर्या के खिलाफ बाबर आजम की ये बेखौफ बल्लेबाजी देख उनके फैंस खुश हो गए।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1683703720817594368?t=7dCbBpsdGqf3JG-8uuTlkg&s=08

https://twitter.com/111Ubaid/status/1683729342474465285?t=gp5FKuqm4om5u6eM6eoWKg&s=08

बारिश ने डाला खलल 

मैच में दूसरे दिन बारिश ने खलल डाला और पर्याप्त बल्लेबाजी नहीं हो सकी। पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम 12 रन की लीड ले चुकी है। अब्दुल्लाह शफीक 87 और बाबर आजम 28 रन बनाकर नाबाद हैं। प्रभात जयसूर्या को 13 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 25, 2023 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें