---विज्ञापन---

SL vs PAK: शकील और सलमान ने कराई टीम की दमदार वापसी, दूसरे दिन के खेल के बाद पाकिस्तान 91 रन पीछे

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दो दिन का खेल समाप्त हो गया है। फिलहाल दोनों ही टीमें बराबरी पर नजर आ रही है। मैच का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दिया। इसके अलावा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 18, 2023 08:56
Share :
SL vs PAK 2nd Test

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दो दिन का खेल समाप्त हो गया है। फिलहाल दोनों ही टीमें बराबरी पर नजर आ रही है। मैच का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दिया। इसके अलावा कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी भी देखने को मिली।

गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। वहीं साउद शकील और आगा सलमान ने अर्धशतक पूरा कर लिया है और वे क्रीज पर मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

312 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंका

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम नें शुरुआत में लगातार विकेट गंवा दिए। हालांकि बाद में धनंजय डी सिल्वा और एंजेलो मेथ्यूज ने पारी को संभाला। डी सिल्वा ने अपने करियर का 10वां शतक जड़ा वहीं मैथ्यूज ने भी दमदार फॉर्म दिखाते हुए 64 रन बनाए। इसके चलते टीम ने कुल 312 रन बनाए।

खराब शुरुआत के बाद संभली पाकिस्तान की पारी

श्रीलंका की पारी के जवाब में पाकिस्तान के शीर्षक्रम ने भी निराश किया। मेहमान टीम से अब्दुल्ला शफीक (19) और इमाम उल हक (1) के रूप में सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद शान मसूद ने 39 रन बनाए लेकिन वे भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद बाबर आजम और सरफराज अहमद भी चलते बने। ऐसे में टीम परेशानी में थी तभी आगा सलमान और साउद शकील ने शतकीय साझेदारी करके टीम को मजधार से निकाला। वे फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 18, 2023 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें