---विज्ञापन---

शोएब अख्तर बोले- ‘Virat Kohli को अब टी 20 से संन्यास लेना चाहिए’…बताई ये बड़ी वजह

Shoaib Akhtar on Kohli: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोहली (Virat Kohli) को टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। अख्तर ने इसके पीछे एक सटीक कारण भी बताया है। अख्तर कहते हैं कि अगर विराट ने टी20 से संन्यास […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 22, 2023 11:19
Share :
Shoaib Akhtar said Virat Kohli should retire from T20
Shoaib Akhtar said Virat Kohli should retire from T20

Shoaib Akhtar on Kohli: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोहली (Virat Kohli) को टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। अख्तर ने इसके पीछे एक सटीक कारण भी बताया है। अख्तर कहते हैं कि अगर विराट ने टी20 से संन्यास ले लिया तो फिर वह आसानी से 30 टेस्ट मैच और खेल सकते हैं।

शोएब अख्तर मानते हैं कि कोहली को टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि इसमें उनकी काफी एनर्जी चली जाती है। इस फॉर्मेट से संन्यास लेकर उन्हें अपनी एनर्जी टेस्ट और वनडे के लिए बचाकर रखनी चाहिए। आपको बता दें कि कोहली टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल किया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –WPL 2023 RCB vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

विराट को अपनी बॉडी को भी बचाना होगा- अख्तर

शोएब अख्तर ने अपने बयान में कहा कि ‘एक क्रिकेटर के तौर पर अगर आप मुझसे पूछें तो विराट कोहली को केवल टेस्ट और वनडे ही खेलना चाहिए। टी20 उनकी एनर्जी बहुत निकाल देता है। कोहली काफी अलग तरह के कैरेक्टर हैं और हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। वो अच्छा दिखना चाहते हैं और टी20 में अच्छा समय व्यतीत करना चाहते हैं। उन्हें टी20 पसंद है लेकिन अपनी बॉडी को भी बचाना होगा।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Most Catches in IPL: किस प्लेयर ने पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच…देखें टॉप 5 की लिस्ट

30-50 टेस्ट मैच और खेल सकते हैं विराट कोहली- शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने विराट कोहली की उम्र की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘अभी वो कितने साल के हैं ? 34 के हैं ना ? आसानी से अभी वो 6 से 8 साल और खेल सकते हैं। अगर वो 30-50 टेस्ट मैच और खेलते हैं तो आसानी से उसमें 25 शतक लगा देंगे। कोहली काफी मजबूत इंसान हैं और इस वक्त काफी अच्छे फ्रेम ऑफ माइंड में हैं। ये उनके लिए काफी अच्छी बात है।’

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

टेस्ट 108, रन 8416
वनडे 273, रन 12844
टी20 115, रन 4008
आईपीएल, 223 रन 6624

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 21, 2023 03:05 PM
संबंधित खबरें