---विज्ञापन---

Most Catches in IPL: किस प्लेयर ने पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच…देखें टॉप 5 की लिस्ट

Most Catches in IPL: आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीम आमने-सामने होगी। इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें शामिल है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहने वाले आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन कैच […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 22, 2023 11:04
Share :
IPL 2023 MS Dhoni Most Catches in IPL History
IPL 2023 MS Dhoni Most Catches in IPL History

Most Catches in IPL: आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीम आमने-सामने होगी। इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें शामिल है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहने वाले आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन कैच भी खिलाड़ियों द्वारा लिए जाते हैं। इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा कैच किसने लपके हैं? आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं।

और पढ़िए –World Cup 2023: क्या भारत में विश्व कप जीतेगी पाकिस्तानी टीम ? जानें पूर्व कप्तान वसीम अकरम का जवाब

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाला खिलाड़ी कौन?

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपके का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। धोनी ने 233 आईपीएल मैच में कुल 133 कैच लपके हैं। दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम है, जिन्होंने 229 मैचों में 133 कैच लिए हैं। तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है, जिन्होंने 184 मैचों में 118 कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया है। चौथे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 109 कैच पकड़े हैं।

और पढ़िए –IPL History: किसने फेंकी सबसे ज्यादा नो बॉल? स्टार बॉलर का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर

महेंद्र सिंह धोनी, मैच 233, कैच- 135
दिनेश कार्तिक, मैच 229, कैच- 133
एबी डिविलियर्स, मैच- 184, कैच- 118
सुरेश रैना, मैच 204, कैच- 109
कायरन पोलार्ड, मैच 189, कैच- 103

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 21, 2023 01:43 PM
संबंधित खबरें