---विज्ञापन---

‘मेरा कंपटीशन केवल खुद से’, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर से तुलना होने पर बोला CSK का ‘हीरो’

Shivam Dube: इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए टीम इंडिया ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। इस विश्वकप में खेलने का सपना लेकर शिवम दुबे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़िया बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई और […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 7, 2023 12:07
Share :
Shivam Dube
Shivam Dube

Shivam Dube: इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए टीम इंडिया ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। इस विश्वकप में खेलने का सपना लेकर शिवम दुबे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़िया बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई और अब शिव दुबे ने हार्दिक पांड्या और विजय शंकर जैसे दिग्गजों के साथ अपनी तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हार्दिक पांड्या और विजय शंकर से तुलना के सवाल पर शिवम दुबे ने कहा कि इन खिलाड़ियों के साथ उनकी कोई तुलना नहीं है। शिवम दुबे के मुताबिक वो खुद के ऊपर फोकस कर रहे हैं और जबरदस्त प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं। ये वही शिवम दुबे हैं, जो पिछले कुछ सालों में एक आलराउंडर के तौर पर उभरे हैं।

---विज्ञापन---

शिमव दुबे ने दिया ये बयान

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलेने वाले विजय शंकर से तुलना होने पर शिवम दुबे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘मेरा कंपटीशन केवल खुद से ही है। मैं दूसरे प्लेयर्स की तरफ नहीं देखता हूं। मैं हर एक दिन ट्रेनिंग करता हूं ताकि पिछले दिन से बेहतर बन सकूं।’

वनडे विश्वकप खेलना चाहते हैं शिवम दुबे

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विस्फोटक बैटिंग करने वाले शिवम दुबे विश्वकप खेलना चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा कि ‘निश्चित तौर पर मेरी नजर वर्ल्ड कप में खेलने पर है। हर एक खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है और इस बार तो ये इंडिया में ही हो रहा है। हालांकि मैं केवल अपने परफॉर्मेंस पर ही फोकस कर रहा हूं। इसके बाद बाकी सेलेक्टर्स के ऊपर डिपेंड करता है कि वो क्या फैसला लेते हैं।’

---विज्ञापन---

आईपीएल 2023 में शिवम दुबे का प्रदर्शन

शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैचों में 158.33 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट और 38 के औसत से 418 रन बनाए थे। वह 106 टी20 मुकाबलों में शिवम दुबे 41 विकेट भी ले चुके हैं, हालांकि आईपीएल 2023 में एम एस धोनी ने उनका प्रयोग केवल बल्लेबाज के तौर पर ही किया था। पिछले सीजन उन्होंने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा भी किया था।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 07, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें