Suryakumar Yadav: पिछले साल टी20 में तूफानी बैटिंग करके नंबर वन बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव इस वक्त बुरे दौरे से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप होने के बाद आईपीएल में भी उनका बल्लाा खामोश है। अब सूर्या की फॉर्म और उनकी कमजोरी को लेकर पाकिस्तान टीम गेंदबाजी कोच रह चुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टैट ने बड़ा बयान दिया है।
शॉन टैट ने सूर्या की कमजोरी का भी खुलासा किया। शॉन टैट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने भले ही काफी ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन वो विराट कोहली की तरह एक ऑर्गेनाइज्ड (संतुलित) क्रिकेटर नहीं हैं और ये उनका एक कमजोर पक्ष है।
और पढ़िए – IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, लंबे समय तक बाहर हो सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी
शॉन टैट ने सूर्या को लेकर दिया ये बयान
शॉन टैट ने अपने बयान में कहा कि ‘अगर आप ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी को देखें तो कभी तो वो काफी जबरदस्त फॉर्म में रहे लेकिन कभी एकदम खराब फॉर्म में रहे। सूर्यकुमार यादव का भी ऐसा ही है। उनके पास सारे शॉट्स हैं लेकिन कई बार वो लापरवाह हो जाते हैं।’
लापरवाही भरे शॉट्स खेल देते हैं सूर्या
टैट ने आगे कहा कि ‘निश्चित तौर पर सूर्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन आप ये नहीं कह सकते हैं कि जब वो क्रीज पर आते हैं तो काफी ऑर्गेनाइज लगते हैं। विराट कोहली काफी ऑर्गेनाइज प्लेयर हैं। सूर्यकुमार यादव इनिंग के हिसाब से चीजों को चेंज कर सकते हैं लेकिन शायद उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी होती है कि कई बार वो लापरवाही भरे शॉट्स खेल देते हैं।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में गोल्डन डक हुए थे
दरअसल, सूर्यकुमार यादव पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया था। वह तीनों ही मैचों में गोल्डन डक हुए थे। तीनों पारियों में उन्होंने पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया था।
और पढ़िए – IPL 2023, SRH vs PBKS: हैदराबाद में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट
2 मैचों में बनाए सिर्फ 16 रन
इसके बाद आईपीएल के शुरुआती दोनों मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा। वह सिर्फ 16 रन ही बना पाए हैं। सूर्या की फॉर्म मुंबई इंडियंस समेत टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि इसी साल वनडे विश्वकप होना है, जिसमें सूर्या टीम इंडिया का अहम हिस्सा हो सकते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By