नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली अंतरिम चयन समिति बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहती थी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
बाबर आजम को बदलने की जरूरत
सेठी ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा- जब हमने कार्यभार संभाला तो एक अंतरिम चयन समिति बनाई गई। चयनकर्ताओं के बोर्ड में आने से पहले उन्होंने हमसे कहा कि कुछ बदलाव करने होंगे। उन्होंने हमसे ये भी कहा कि बाबर आजम को कप्तान के रूप में भी बदलने की भी जरूरत है।
और पढ़िए – निकोलस पूरन ने लगाई IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी, ये बल्लेबाज भी नहीं है पीछे, देखिए आंकड़े
PCB chairman Najam Sethi on Babar Azam's captaincy, about criticism on his captaincy from the likes of Waheed Khan, Abdul Majid Bhatti, Yahya Hussaini and Mirza Iqbal Baig. #PAKvNZ
Video Credits: Waheed Khan YouTube pic.twitter.com/YRcql7V70y
---विज्ञापन---— Farid Khan (@_FaridKhan) April 10, 2023
बाद में मना कर दिया
हालांकि जैसे ही उन्हें नियुक्त किया गया, उन्होंने कहा कि बाबर को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। मैंने उनसे कहा कि आप अपना मन बदलने के हकदार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद मीटिंग्स के लिए समय की कमी के कारण अफरीदी ने पद से इस्तीफा दे दिया था। अफरीदी की जगह हारून राशिद को टीम में शामिल किया गया है।
जब तक जीतते रहेंगे, कप्तान बने रहेंगे
सेठी ने कहा कि बाबर जब तक पाकिस्तान के लिए मैच जीतते रहेंगे, तब तक कप्तान बना रहेंगे। उन्होंने कहा- जब तक बाबर एक सफल बल्लेबाज और कप्तान हैं, वह कैप्टन रहेंगे। यदि आप श्रृंखला हारना जारी रखते हैं, तो लोग आपकी कप्तानी और अन्य गुणों पर सवाल उठाने लगेंगे।
Riveting battle in the nets! 🔥
Watch star duo @babarazam258 and @iMRizwanPak face the pace trio of @iShaheenAfridi, @iNaseemShah and @iFaheemAshraf 🏏#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/UGOvBJXec1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 9, 2023
और पढ़िए – IPL 2023: जीत के जश्न के बाद ‘आवेश’ में आ गया था यह खिलाड़ी, मैच के बाद लगी फटकार, देखें Video
मिकी आर्थर से भी की थी बात
सेठी ने यह भी स्वीकार किया कि आगामी न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए बाबर आजम को कप्तान घोषित करने से पहले उन्होंने मिकी आर्थर से बात की थी। सेठी ने कहा- मैंने मिकी से पूछा- क्या आप न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए एक कप्तान या दो कप्तान चाहते हैं? उनसे सलाह लेने के बाद हमने सफेद गेंद के प्रारूप के लिए एक कप्तान रखने का फैसला किया। मैंने उनसे कहा, जब आप आएंगे, आप बाबर के साथ बैठ सकते हैं और फिर फैसला कर सकते हैं। बताते चलें कि पाकिस्तान की टीम 14 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही है। इसके बाद वनडे सीरीज होगी। दोनों सीरीज के लिए बाबर आजम समेत सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो गई है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By