Wednesday, 17 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की चोट से इस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका, हो सकती हैं टीम इंडिया में एंट्री

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा। इसकी चर्चा तेज हो गई हैं। अय्यर की जगह जिस बल्लेबाज […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 2, 2023 12:00
Share :
IND vs WI Sarfaraz Khan Brad Hogg

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा। इसकी चर्चा तेज हो गई हैं। अय्यर की जगह जिस बल्लेबाज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो सरफराज खान हैं।

सरफराज खान की हो सकती हैं टीम में एंट्री

श्रेयस अय्यर कमर की चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए हैं। फिलहाल वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं, डॉक्टरों ने उन्हें दो सप्ताह आराम की सलाह दी है। ऐसे में उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में अब चयनकर्ता उन्हें मौका दे सकते हैं।

और पढ़िएशुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल

दो टेस्ट के लिए हो चुका है टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसमें सरफराज खान का नाम नहीं था। लेकिन अब श्रेयस अय्यर की चोट की वजह से उनकी जगह किसी नए बल्लेबाजों को मौका देना पड़ेगा। जिससे उनकी जगह अब सरफराज खान के नाम की चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है।

और पढ़िएआखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो

तीन शतक जमा चुके हैं सरफराज

बता दें कि सरफराज खान को उभरता हुआ बल्लेबाज बताया जा रहा है। उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 79.69 की औसत से 3505 रन बनाए हैं। सरफराज खान इस बार की रणजी ट्रॉफी में अब तक 3 शतक जमा चुके हैं। ऐसे में उन्हें लगातार टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है। लेकिन श्रेयस अय्यर की चोट के बाद टीम इंडिया में एक बल्लेबाज का स्थान खाली होगा। ऐसे में अब सरफराज को उनकी जगह मौका दिए जाने की मांग एक बार फिर तेज होती दिख रही है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 01, 2023 02:58 PM
संबंधित खबरें