Sanju Samson Gave Fans a Chance to be Happy: संजू सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह फैंस का दिन खुशनुमा बनाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में कुछ फैंस स्टेडियम के बाहर एकत्रित नजर आ रहे हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट प्रेमी हमेशा से ही क्रिकेटरों के साथ सेल्फी के लिए आतुर रहते हैं। इस दौरान संजू ने उन्हें निराश भी नहीं किया। वह कुलदीप यादव के साथ फैंस के सामने आए और उन्हें सेल्फी लेने का मौका दिया।
सेल्फी प्रक्रिया के बाद कुलदीप यादव आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन सैमसन ने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया। वह आगे बढे और कुछ फैंस के साथ खास बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया।
.@IamSanjuSamson & @imkuldeep18 with fans 🇮🇳💙 pic.twitter.com/Z2wJtAhUEA
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) January 8, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- 22 मार्च से शुरू होगा IPL 2024! Election की वजह से मजा हो सकता है किरकिरा
बता दें भारतीय टीम को कल (11 जनवरी) से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। आगामी सीरीज के लिए संजू को भी बतौर सीनियर विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
इससे पहले उन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जोड़ा गया है। अगर यहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।