Saeed Ajmal: साल 2009 में खेला गया टी20 विश्व कप पाकिस्तान टीम ने जीता था। लेकिन इस खिताब को जीतन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को 25-25 लाख के चेक तो दिए, लेकिन पैसा उनके बैंक खातों में नहीं पहुंचा। ये चौंकाने वाला खुलासा पाकिस्तान के स्टार स्पिनर रहे सईद अजमल ने खुद किया है।
एक पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान सईद अजमल ने खुलासा किया कि पाकिस्तान सरकार ने उस वक्त ये ऐलान तो कर दिया कि सभी खिलाड़ियों को प्राइज मनी के रूप में 25-25 लाख मिलेंगे। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। हमें चेक भी दिए गए लेकिन बैंक खाते में पैसे कभी नहीं आए।’
चेक बाउंस हो गया था
सई अजमल ने अपने बयान में साफ कहा कि ‘2009 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जो चेक हमें मिला वो अमान्य हो गया। हमें चेक जरूर मिले लेकिन पैसे नहीं मिले। यूसुफ रजा गिलानी सर तब वहां थे। ये 25 लाख का चेक था लेकिन बाउंस हो गया।’
सईद अजमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
सईद अजमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर रहे हैं। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। ये उनका पहला इंटरनेशनल मैच था, उन्होंने वनडे में डेब्यू भारत के खिलाफ एशिया कप 2008 में किया था। इस खिलाड़ी ने साल 2017 में सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। अब सईद अजमल खुद का बिजनेस करते हैं और इस वक्त क्रिकेट से दूर हैं।
सईद अजमल का क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड
सईद अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 178 विकेट निकाले हैं। 113 वनडे मैचों में वह 184 विकेच चटका चुके हैं। इस स्पिनर ने 64 टी20 मैचों में 85 विकेट चटकाए थे। टेस्ट में 55 रन देकर 7 विकेट निकाले थे। ये उनका बेस्ट प्रदर्शन था। वहीं वनडे में 5 विकेट लेकर 24 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन था। वहीं टी20 में 4 विकेट लेकर 19 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन था।