नई दिल्ली: इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाएगा। इसके लिए कई टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में कुछ बदलावों की मांग की है। तेंदुलकर ने वनडे में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने के लिए दूसरी नई गेंद और सर्कल के अंदर अतिरिक्त फील्डर को खत्म करने की जोरदार दलील दी है।
मास्टर ब्लास्टर ने अपने 50वें जन्मदिन से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा- दो नई गेंदों ने खेल से रिवर्स स्विंग को खत्म कर दिया है। मुझे लगता है कि तीनों प्रारूप पूरी तरह से अलग हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में लोगों को इसे करीब से देखने की जरूरत है। इस समय यह बल्लेबाजों के पक्ष में काफी ज्यादा है।
कुछ फायदा गेंदबाजों को भी देना चाहिए
उन्होंने कहा- दो नई गेंदों के साथ 25वें ओवर में भी गेंद वास्तव में 12-13 ओवर ही पुरानी लगती है। रिवर्स स्विंग, गेंद के रंग में बदलाव या नरम होने जैसी कोई चीज नहीं है। ये फैक्टर वास्तव में बहुत असर डालते हैं और गेंदबाजी पक्ष पर दबाव रखते हैं। यहां तक कि फील्ड रेस्ट्रिक्शंस के साथ हमें इसे संतुलित करने की जरूरत है। कुछ फायदा गेंदबाजों को भी देना चाहिए। अभी वनडे क्रिकेट में वह तत्व गायब है।
जब गेंद गीली हो जाती है तो स्पिनरों को सतह से मदद नहीं मिलती
उन्होंने कहा- मैं बहुत सारे स्पिनरों से बात कर रहा था और सबकी राय यह है कि हम अपनी लाइन नहीं बदल सकते। अगर एक ऑफस्पिनर गेंदबाजी कर रहा है, तो उसे फील्ड सेटिंग की बाध्यता के कारण मिडिल-स्टंप लाइन फेंकने के लिए मजबूर किया जाता है। तेंदुलकर ने कहा- एक बार जब गेंद गीली हो जाती है तो स्पिनरों को सतह से कोई मदद नहीं मिलती और न ही सीमर्स गेंद को स्विंग करा पाते हैं। तेंदुलकर ने यह भी दोहराया कि एकदिवसीय मैचों में टॉस के फायदे और ओस का मुकाबला करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है।
25-25 ओवर का मैच हो सकता है समाधान
उन्होंने कहा, इसका समाधान जो मैंने कुछ समय पहले कहा था- 25-25 ओवर का मैच है। हालांकि ये 50 ओवर का मैच होगा, लेकिन आप 25 ओवर बल्लेबाजी करते हैं, फिर दूसरी टीम आएगी 25 ओवर बल्लेबाजी करेगी और आप फिर से शुरू कर सकते हैं जहां से आप पहले 25 ओवर के बाद रुके थे। तेंदुलकर ने कहा- एक छोटा सिक्का खेल के भाग्य का फैसला कर सकता है। यह अब दो पक्षों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं है। एक पक्ष परिस्थितियों से मदद लेता है क्योंकि कप्तान ने टॉस जीता है। दो पक्षों के बीच एक निष्पक्ष प्रतियोगिता होनी चाहिए।