---विज्ञापन---

SA W vs PAK W: वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, स्टार गेंदबाज की हुई वापसी

SA W vs PAK W: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए 1 अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। इस दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में डायना बेग की वापसी हुई है। यह स्टार गेंदबाज उंगली की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 12, 2023 20:02
Share :
SA W vs PAK W
SA W vs PAK W

SA W vs PAK W: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए 1 अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। इस दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में डायना बेग की वापसी हुई है। यह स्टार गेंदबाज उंगली की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रही है। दोनों टीमों के बीच 1 सितंबर से टी20 सीरीज शुरू हो रही है, जबकि 8 सितंबर से वनडे सीरीज होगी।

8 महीने बाद डायना बेग की वापसी

डायना बेग को इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट लगी थी। तभी से वह टीम से बाहर चल रही हैं। वह 8 महीने बाद टीम में वापसी कर रही हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में 18 साल की शवाल जुल्फिकार को मौका मिला है। उन्हें अगले महीने होने वाले एशियन गेम्स के लिए भी टीम में जगह मिली थी।

---विज्ञापन---

कोई 5 तो कोई 3 साल बाद कर रहा वापसी

वहीं लेग स्पिनर सैयदा अरूब शाह 3 साल बाद टी20 टीम में वासी कर रही हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2020 में पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच खेला था। इसके अलावा नतालिया परवेज भी 2018 के 5 साल बाद टीम में लौट रही हैं। उन्होंने वनडे टीम में भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज नजीहा अल्वी को भी टी20 टीम में जगह मिली है।

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए पाकिस्तान की महिला वनडे टीम

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, मुनीबा अली, नाशरा सुंधू, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), उम्म -ए-हानी और वहीदा अख्तर.

रिजर्व – नाजिहा अल्वी, नतालिया परवेज़ और तुबा हसन

पाकिस्तान टी20 टीम

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी।

अफ्रीका टूर का पूरा कार्यक्रम (South Africa Women tour of Pakistan, 2023)

पहला टी20- 1 सितंबर
दूसरा टी20- 3 सितंबर
तीसरा टी20- 5 सितंबर

पहला वनडे- 8 सितंबर
दूसरा वनडे- 11 सितंबर
तीसरा वनडे- 14 सितंबर

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: ‘रिजल्ट आपके हाथ में नहीं’, IND vs PAK मैच पर जडेजा ने दिया ये बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 12, 2023 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें