---विज्ञापन---

RR vs LSG: 87 की ओपनिंग पार्टनरशिप, 155 का टार्गेट, जयपुर में कैसे हार गए रॉयल्स? संजू सैमसन ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली: आईपीएल के 26वें मुकाबले को देख फैंस को थोड़ी हैरानी हुई। दरअसल, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल्स को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के सामने 155 रन का छोटा टार्गेट था, लेकिन रॉयल्स बिग्रेड घर में 6 विकेट खोकर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 20, 2023 10:41
Share :
IPL 2023 SRH vs RR Sanju Samson

नई दिल्ली: आईपीएल के 26वें मुकाबले को देख फैंस को थोड़ी हैरानी हुई। दरअसल, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल्स को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के सामने 155 रन का छोटा टार्गेट था, लेकिन रॉयल्स बिग्रेड घर में 6 विकेट खोकर महज 144 रन ही बना सकी। आरआर का ये हाल तब रहा, जब टीम को 87 रन की मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप मिली। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के जल्दी आउट होने के बाद बल्लेबाजी धीमी हो गई। रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्चिन को भी पराग के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।

यह चेजेबल स्कोर था 

इस हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा- हार के बाद यह अच्छी भावना नहीं है, लेकिन ठीक है। हमें जयपुर में पहला गेम जीतना अच्छा लगता। हम इससे सबक जरूर लेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ यह चेजेबल स्कोर था, लेकिन LSG ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने परिस्थितियों का वास्तव में अच्छा उपयोग किया।

और पढ़िए – IPL 2023, Video: केएल राहुल का ‘फाड़ू शॉट’, 103 मीटर दूर जा गिरी गेंद, चहक उठीं अथिया शेट्टी

जायसवाल के आउट होने के बाद बड़ी साझेदारी की जरूरत थी

पिच के बारे में संजू ने कहा- व्यक्तिगत रूप से मैं कुछ इस तरह की उम्मीद कर रहा था। थोड़ा धीमे और नीचे विकेट की मुझे उम्मीद थी, लेकिन आपको कुछ स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमने नौवें ओवर तक ऐसा ही किया। जायसवाल के आउट होने के ठीक बाद टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। जब भी हमने कड़ी मेहनत करने की कोशिश की, मुझे लगता है कि हमने विकेट गंवा दिए। जिस तरह से वे गेंदबाजी कर रहे थे इस तरह के विकेट पर 5 ओवर में 50 रन थोड़ा कठिन है।

और पढ़िए –  WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, ऋषभ पंत समेत 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

हम इससे सबक लेंगे 

संजू ने आगे कहा- अगर आप कोई खेल जीतते या हारते हैं, तो आप उससे सबक लेते हैं, यही इस खेल की खूबसूरती है। हम इससे सबक लेंगे। हमने उन्हें 150 तक सीमित करने के लिए काफी अच्छा काम किया। गेंदबाजी पक्ष में भी और बल्लेबाजी में भी बहुत सारे सबक हैं। हम काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और सभी क्रिकेट के उस स्तर को जानते हैं जो हम खेल रहे हैं। हमें आगे बढ़ना होगा और कुछ बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। रॉयल्स की अच्छी शुरुआत के बावजूद लखनऊ ने गेम में वापसी की और RR को 144 रन पर सीमित कर दिया। आवेश खान ने लास्ट ओवर में बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने कुल 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 19, 2023 11:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें