---विज्ञापन---

6 छक्के 12 चौके: इंग्लैंड की धरती पर गरजा अनजान खिलाड़ी का बल्ला, कूट डाले ताबड़तोड़ 152 रन, देखें VIDEO

Royal London One-Day Cup 2023: इंग्लैंड में इन दिनों रॉयल वनडे कप खेला जा रहा है। जिसमें कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 20 अगस्त को इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने 108 गेंद पर 152 रन ठोक डाले। इस खिलाड़ी का नाम डेविड बेडिंघम है, जिन्होंने 12 चौके और 6 छक्कों की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 22, 2023 15:48
Share :
Royal London One-Day Cup 2023
Royal London One-Day Cup 2023

Royal London One-Day Cup 2023: इंग्लैंड में इन दिनों रॉयल वनडे कप खेला जा रहा है। जिसमें कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 20 अगस्त को इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने 108 गेंद पर 152 रन ठोक डाले। इस खिलाड़ी का नाम डेविड बेडिंघम है, जिन्होंने 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 152 रनों की शानदार इनिंग खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

मुश्किल स्थिति में बैटिंग करने आए थे डेविड बेडिंघम

डेविड बेडिंघम अपनी टीम डरहम के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे। टीम की हालत खराब थी, क्योंकि 2 विकेट गिर चुके थे। उन्होंने कप्ताान एलेक्स लीस (66) के साथ टीम को संभाला और 152 रन बनाकर आउट हुए।

---विज्ञापन---

मैच का हाल

दरअसल, रॉयल लंदन कप में 20 अगस्त को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में डरहम की टीम ने 1 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। 50 ओवर में पहले खेलते हुए डरहम ने 8 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे। डेविड बेडिंघम ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 108 बॉल में 152 रन कूट डाले। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉमस मैकिंतोश ने आखिर में 47 बॉल पर 53 रन बनाए और टीम को 338 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

वारविकशायर टीम एक रन से हारी मैच

अब बारी थी वारविकशायर टीम की, जिसके सामने 339 रनों के पहाड़ जैसा टारगेट था। इस टारगेट को चेज करना आसान नहीं था, लेकिन टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एड बरनार्ड ने कमाल की बैटिंग की और 152 बॉल पर 161 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान विल रोहडेस ने 66 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया, लेकिन आखिर में टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई।

कौन हैं डेविड बेडिंघम, देखिए उनके रिकॉर्ड

डेविड बेडिंघम साउथ अफ्रीका से आते हैं। 29 साल के इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास के 78 मैचों में 5512 रन, जबकि लिस्ट ए के 34 मैचों में 1145 और 55टी20 मुकाबलों में 1014 रन बनाए हैं। वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं। घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह 23 शतक लगा चुके हैं। साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुका ये प्लेयर इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 22, 2023 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें