---विज्ञापन---

IPL 2024: RCB के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, बनी एशिया की सबसे पॉपुलर टीम

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सीएसके और मुंबई इंडियंस को पछाड़कर इंस्टाग्राम पर एशिया की सबसे पॉपुलर टीम बन गई है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 20, 2023 22:34
Share :
royal challengers bangalore most popular asian team instagram IPL 2024
Image Credit- Social Media

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स की फैन फॉलोइंग काफी है। जिसका बड़ा कारण उसमे खेलने वाले बड़े खिलाड़ी हैं। विराट कोहली भी आरसीबी का हिस्सा है, पहले विराट कोहली आरसीबी के कप्तान हुआ करते थे लेकिन अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई देते है।

इस टीम में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी खेल चुके हैं। भले ही सितारों से सजी ये टीम आज तक कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो लेकिन अब इस टीम ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी चैंपियन टीमों को पीछे छोड़ दिया है। इंस्टाग्राम पर अब इस टीम ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर एशिया की सबसे पॉपुलर टीम बनी आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नवंबर महीने के लिए इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय एशियाई खेल टीम बन गई। डेपोर्टेस एंड फिनान्जास की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर आरसीबी के 164 मिलियन से अधिक इंटरैक्शन हुए। जो बाकी किसी टीम के नहीं हुए है। इस लिस्ट में सीएसके दूसरे नंबर पर है। सीएसके इंस्टाग्राम पर 104 मिलियन इंटरैक्शन हुए।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: CSK के सीईओ ने खोला बड़ा राज, ऑक्शन के पीछे भी था ‘माही’ का दिमाग

---विज्ञापन---

इसके अलावा मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस के इस्टाग्राम पर 88.1 मिलियन इंटरैक्शन हुए है। चौथे नंबर पर इस लिस्ट में अलनसार एफसी है जिसको इंस्टाग्राम पर 60.8 मिलियन इंटरैक्शन मिले है। वहीं गुजरात टाइटंस 46.1 मिलियन इंटरैक्शन के साथ पांचवे नंबर पर है।

सोशल मीडिया पर आरसीबी की काफी फैन फॉलोइंग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इंस्टाग्राम पर 11. 9 मिलियन फॉलोअर्स है, तो वहीं एक्स पर 6.9 मिलियन फॉलोअर्स है। सोशल मीडिया पर इस टीम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऑक्शन 2024 खत्म होने के बाद अब आरसीबी का पूरा ध्यान आईपीएल के नए सीजन पर है। इस बार ये टीम नए खिलाड़ियों और नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि इस बार उनकी पसंदीदा टीम आईपीएल का खिताब पहली बार अपने नाम करें।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 20, 2023 10:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें