---विज्ञापन---

VIDEO: रोमारियो शेफर्ड ने लगाई अद्भुत छलांग, फटी की फटी रह गईं सबकी आंखें

Romario Shepherd Amazing Catch: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में रोमारियो शेफर्ड ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ते हुए सबको हैरान कर दिया है।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 16, 2024 14:57
Share :
Romario Shepherd Matthew Breetzke Durban Super Giants Joburg Super Kings
रोमारियो शेफर्ड। (Social Media)

Romario Shepherd Amazing Catch: साउथ अफ्रीका टी20 लीग का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला 15 जनवरी को डरबन सुपर जायंट्स और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के बीच हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डरबन की टीम 37 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान रोमारियो शेफर्ड ने बीच मैदान में कुछ ऐसा किया, जिसे देख एक पल के लिए सभी की आंखे फटी की फटी रह गईं।

शेफर्ड ने सभी को चौंकाया

दरअसल, डरबन सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी के दौरान जोहानिसबर्ग की तरफ से पारी का चौथा ओवर नंद्रे बर्गर डाल रहे थे। बर्गर के इस ओवर की पांचवीं गेंद को मैथ्यू ब्रीत्ज्के खेलने के लिए तैयार थे। ब्रीत्ज्के ने शॉर्ट पिच गेंद पर जोर से बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद 30 गज की रेखा को पार नहीं कर पाई। यहां शॉर्ट मिडविकेट के सर्कल पर खड़े कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने एक लंबी छलांग लगाते हुए गेंद को कैच कर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिला ICC का खास अवॉर्ड, ये 2 बड़े खिलाड़ी रहे विजेता

इस पल को जिसने भी देखा एक पल के लिए वह हैरान रह गया। वाकई में शेफर्ड के इस कैच की जीतनी सराहना की जाए कम है। इस उम्दा कैच के बाद शेफर्ड भी कुछ देर के लिए हैरान नजर आए। हालांकि, उनकी इस बेहतरीन कैच का उनके साथी खिलाड़ियों ने जमकर सराहना की। सोशल मीडिया पर इस पल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साथी खिलाड़ी उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या रहा मैच का हाल?

बात करें इस मैच के बारे में तो डरबन सुपर जायंट्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके व दो बेहतरीन छक्के निकले।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम जॉबर्ग सुपर किंग्स नौ विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई। टीम के लिए मोईन अली ने 26 गेंद में 36 रन का योगदान दिया, लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 16, 2024 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें