---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर और सिराज पर दिया बड़ा बयान, बताया तेज गेंदबाज क्या कर सकता है

वर्ल्ड कप में मिली लगातार सातवीं सफलता से भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हैं। कप्तान रोहित शर्मा के भी चेहरे पर इसकी खुशी साफ झलक दिख रही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 2, 2023 22:18
Share :
Rohit Sharma India vs Netherlands ODI World Cup 2023
Rohit Sharma: PTI

ODI World Cup 2023. विजयरथ पर सवार भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को भी मात दे दी है। वर्ल्ड कप में मिली लगातार सातवीं सफलता से भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हैं। कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर भी इसकी खुशी साफ झलक रही है। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘हम सेमी फाइनल में पहुंच गए हैं। यह सुनकर बहुत खुशी हो रही है। हमारा पहला लक्ष्य यही था।’

‘हिटमैन’ शर्मा ने आगे कहा, ‘हमने जिस प्रकार से सातों मुकाबले में प्रदर्शन किए हैं वो कमाल है, क्योंकि अबतक हर किसी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना हमारे लिए अच्छा चैलेंज रहा।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘वन टू का फोर…’ ‘राम लखन’ के गाने पर किंग कोहली ने जमा दिया रंग, जो भी देखा झूम उठा

मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों ने हमें वहां पहुंचाया और गेंदबाजों की तो क्या ही बात करें। श्रेयस मेंटली बहुत स्ट्रांग है। आज उसने दिखाया कि वह क्या कर सकता है। सिराज बेहतरीन गेंदबाज हैं। जब वह फॉर्म में होते हैं तो टीम का काम आसान हो जाता है।

---विज्ञापन---

हार से निराश हुए मेंडिस:

भारत के खिलाफ मिली हार से श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा, ‘बहुत निराश हूं। विपक्षी टीम ने सीम और स्विंग का अच्छे से इस्तेमाल किया। हम अपनी क्षमता के हिसाब से शिरकत करने में नाकामयाब रहे।’

मेंडिस ने कहा, ‘विकेट धीमी नजर आ रही थी। यही वजह थी कि टॉस जीतकर मैंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मेरा फैसला गलत था, ऐसा नहीं कहा जा सकता है। मदुशंका ने मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी की, लेकिन कोहली और गिल का कैच टपकाना। मैच का रुख मोड़ने वाला साबित हुआ। शुरूआती छह ओवरों में उनकी गेंदबाजी कमाल की रही।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 02, 2023 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें