---विज्ञापन---

ILT20: IPL 2023 से पहले Robin Uthappa का बड़ा ऐलान, अब इस टीम से खेलेगा ये तूफानी बल्लेबाज

Robin Uthappa: टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर तबाही मचान के लिए तैया हैं। साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाला ये स्टार खिलाड़ी 37 साल की उम्र में क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है। रॉबिन उथप्पा ने एक वीडियो […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 20, 2022 10:21
Share :
Robin Uthappa play in dubai t20 league ILT20
Robin Uthappa play in dubai t20 league ILT20

Robin Uthappa: टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर तबाही मचान के लिए तैया हैं। साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाला ये स्टार खिलाड़ी 37 साल की उम्र में क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है। रॉबिन उथप्पा ने एक वीडियो जारी कर अपने फैसले की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।

भारत के लिए कुल 59 अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में 200 से अधिक मैच खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने कैपिटल्स ग्रुप की टीम से खेलने का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा औपचारिक रूप से दुबई लीग (ILT20) में शामिल हो गए हैं। वह दुबई कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे।

और पढ़िए IPL 2023 Auction: इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर हर टीम लगाएगी ऊंची बोली, खास टेलैंट को देगी मौका

रैना और पठान भी इस लीग में खेल सकते हैं

दुबई लीग (ILT20) हो या फिर कोई भी विदेशी लीग, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति नहीं देता है। हालांकि, संन्यास के बाद कोई भी खिलाड़ी लीगों में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उथप्पा के बाद संन्यास लेने वाले सुरेश रैना और इरफान पठान भी ILT20 में भाग ले सकते हैं।

रॉबिन उथप्पा आईएलटी20 लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल का पिछला सीजन CSK के लिए खेला था। इसके बाद इसी साल सितंबर में वह भारतीय क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। इसके बाद अब वह साल 2023 के पहले महीने जनवरी में होने वाली आईएलटी20 लीग में खेलते दिखेंगे। वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं।

और पढ़िएPAK vs ENG: अंदर आती गेंद पर गच्चा खा गए Zak Crawley, अबरार ने कर दिया खेल, देखें VIDEO

रॉबिन उथप्पा का क्रिकेट करियर

रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। वह साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। टीम इंडिया के लिए उथप्पा ने 46 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 934, जबकि टी 20 में 249 रन बनाए हैं।

रॉबिन उथप्पा का आईपीएल करियर

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दो बार आईपीएल ट्रॉफी को भी अपने नाम किया। उथप्पा ने आईपीएल के तमाम 15 सीजन में शिरकत की। इस दौरान वह 6 अलग-अलग टीमों से खेले। इस तूफानी बैटर ने करियर में कुल 205 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें 130.35 की स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 19, 2022 04:48 PM
संबंधित खबरें