Rinku Singh: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने आयरलैंड दौरे पर दूसरे टी20 मुकाबले में 38 रन बनाए और सभी का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित कर लिया। टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस सीरीज के बाद रिंकू सिंह ने खुलासा किया है कि आईपीएल 2023 में उन्होंने जो पांच बाल पर 5 छक्के लगाए थे, उन्होंने रिंकू की पूरी जिंदगी बदल दी।
रिंकू सिंह ने दिया ये बयान
रिंकू सिंह ने अपने बयान में कहा ‘लोग मुझे उस मोमेंट के लिए याद करते हैं। उन पांच छक्कों ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं क्रीज पर हमेशा आखिर तक रहने की कोशिश करता हूं। जैसा आईपीएल में करता था। फिर आखिरी के दो-तीन ओवर में अपने शॉट्स खेलता हूं।
रिंकू सिंह ने किया ये खुलासा
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद रिंकू सिंह खुलासा करते हुए बताया कि पांच बॉल पर 5 छक्के लगाने के बाद जब लोग उनकी चर्चा कर रहे थे, तब मुझे बहुत अच्छा लग रहा था और खुशी हो रही थी। जब लोग मेरा नाम ले रहे थे, मेरे ऊपर इतना प्यार जता रहे थे।
Framing these memories from his first international tour! 💙🇮🇳
---विज्ञापन---📸: @rinkusingh235 | #IREvIND #TeamIndia #RinkuSingh pic.twitter.com/LWeR88120t
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 23, 2023
रिंकू सिंह ने आयरलैंड दौरे पर भी छोड़ी छाप
आईपीएल में कमाल करने वाले रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया। दूसरे टी20 में रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 38 रन बनाए। शुरुआत में उन्होंने थोड़ा वक्त लिया, लेकिन फिर अपना दम दिखाया और 2 चौके 3 छक्कों की मदद से 38 रन ठोके और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
Rinku Singh ™️ Finishes – Now in Blue! 🇮🇳#IREvIND @rinkusingh235 pic.twitter.com/QMKaRcngJp
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 20, 2023
आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने किया था कमाल
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से आने वाले रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कमाल की बैटिंग की थी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए एक मैच में तेज गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के ठोक इतिहास रचा था। तभी से रिंकू सिंह लाइमलाइट में आए और अब टीम इंडिया में डेब्यू भी कर लिया है। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए 14 मैचों में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे।