---विज्ञापन---

‘उन 5 छक्कों ने मेरी जिंदगी बदल दी’, Rinku Singh ने किया ये बड़ा खुलासा

Rinku Singh: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने आयरलैंड दौरे पर दूसरे टी20 मुकाबले में 38 रन बनाए और सभी का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित कर लिया। टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 24, 2023 19:31
Share :
Rinku Singh Shah Rukh Khan India vs Australia
Rinku Singh

Rinku Singh: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने आयरलैंड दौरे पर दूसरे टी20 मुकाबले में 38 रन बनाए और सभी का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित कर लिया। टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस सीरीज के बाद रिंकू सिंह ने खुलासा किया है कि आईपीएल 2023 में उन्होंने जो पांच बाल पर 5 छक्के लगाए थे, उन्होंने रिंकू की पूरी जिंदगी बदल दी।

रिंकू सिंह ने दिया ये बयान

रिंकू सिंह ने अपने बयान में कहा ‘लोग मुझे उस मोमेंट के लिए याद करते हैं। उन पांच छक्कों ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं क्रीज पर हमेशा आखिर तक रहने की कोशिश करता हूं। जैसा आईपीएल में करता था। फिर आखिरी के दो-तीन ओवर में अपने शॉट्स खेलता हूं।

---विज्ञापन---

रिंकू सिंह ने किया ये खुलासा

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद रिंकू सिंह खुलासा करते हुए बताया कि पांच बॉल पर 5 छक्के लगाने के बाद जब लोग उनकी चर्चा कर रहे थे, तब मुझे बहुत अच्छा लग रहा था और खुशी हो रही थी। जब लोग मेरा नाम ले रहे थे, मेरे ऊपर इतना प्यार जता रहे थे।

रिंकू सिंह ने आयरलैंड दौरे पर भी छोड़ी छाप

आईपीएल में कमाल करने वाले रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया। दूसरे टी20 में रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 38 रन बनाए। शुरुआत में उन्होंने थोड़ा वक्त लिया, लेकिन फिर अपना दम दिखाया और 2 चौके 3 छक्कों की मदद से 38 रन ठोके और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने किया था कमाल

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से आने वाले रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कमाल की बैटिंग की थी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए एक मैच में तेज गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के ठोक इतिहास रचा था। तभी से रिंकू सिंह लाइमलाइट में आए और अब टीम इंडिया में डेब्यू भी कर लिया है। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए 14 मैचों में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 24, 2023 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें