Rinku Singh: टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। पहले मैच में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह को इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने जबरदस्त डेब्यू पारी खेली। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी पहली बैटिंग में ही तिलक वर्मा और ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया में सबसे आगे हैं।
डेब्यू पारी में सबसे तेज स्ट्राइक रेट
रिंकू सिंह ने अपनी डेब्यू पारी में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में तिलक वर्मा, ईशान किशन और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है। भारत की तरफ से टी-20 की डेब्यू पारी में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के मामले में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सबसे आगे हैं।
डेब्यू पारी में सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज
- सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 180.95 की स्ट्राइक रेट से 57 रनों की पारी खेली थी।
- रिंकू सिंह ने डेब्यू पारी में आयरलैंड के खिलाफ 180.95 की स्ट्राइक रेट से 38 रनों की पारी खेली।
- तिलक वर्मा ने डेब्यू पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 177.27 की स्ट्राइक रेट से 39 रनों की पारी खेली थी।
- ईशान किशन ने डेब्यू पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 175 की स्ट्राइक रेट से 56 रनों की इनिंग्स खेली थी।
- अजिंक्य रहाणे ने डेब्यू पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 156.41 की स्ट्राइक रेट से 51 रनों की पारी खेली थी।
सूर्या और रिंकू में यह भी सामानता
रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही टी-20 में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका दूसरे मैच में मिला। खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव को भी अपने डेब्यू मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला था। सूर्या ने भी दूसरी मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों में यह भी सामानता है।
ये भी देखें: Rinku Singh हुए अपनी पारी के बाद भावुक, IPL वाली पारी को दोहराया, बड़ा कीर्तिमान बनाया