IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दे दी। इस मैच में जहां एकतरफ चेजमास्टर विराट कोहली का जलवा देखने को मिला वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ खिलाड़ी हेनरी क्लासेन ने अपनी क्लास दिखाई और सभी को अपना मुरीद बना लिया। क्लासेन ने आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ा। जिसके बाद कई खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की।
हेनरी क्लासेन को दिग्गजों ने ऐसे दी बधाई
हेनरी क्लासेन की शतकीय पारी पर रिएक्ट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि – आईपीएल में ट्रेडिशनल और क्रिएटिव बल्लेबाजी का मिक्स देखा जाता है। आज क्लासेन ने शानदार ट्रेडिशनल बल्लेबाजी की। उनका फुटवर्क काफी बेहतरीन था, मेरे ख्याल से मौजूद समय में सबसे बेहतरीन, इसे देखने में मजा आया।’
और पढ़िए –SRH vs RCB: विराट कोहली की एक सेंचुरी से ध्वस्त हो गए ये रिकॉर्ड
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि – ‘क्लासेन क्लासिक, हेनरी क्लासेन की बेहतरीन पारी, स्पीन के खिलाफ शानदर प्रदर्शन और एक दमदार आईपीएल शतक, ये गेम अच्छा होना चाहिए’। इसके अलावा इरफान पठान ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे बेस्ट प्लेयर बताया।
वे एक सुपर स्पेशल प्लेयर हैं- डी विलियर्स
हेनरी की पारी देख उनके ही देश के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर क्लासेन को सुपर स्पेशल खिलाड़ी बताया साथ ही उन्हें स्पिन का बेस्ट प्लेयर भी बताया। एब डी विलियर्स ने ट्वीट में लिखा कि ‘हेनरी क्लासेन एक स्पेशल खिलाड़ी हैं, स्पिन के खिलाफ मेरे ख्याल से सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक’ उन्होंने आगे लिखा कि- ये टॉप 5 शतकों में से एक है आईपीएल के और इस सीजन का अब तक का बेस्ट’
और पढ़िए –सेंचुरी ठोक कोहली ने अनुष्का को किया वीडियो कॉल, लाजवाब पारी पर वाइफ ने दिया ये रिएक्शन
𝘈 𝘒𝘓𝘈𝘈𝘚-𝘌𝘕 𝘐𝘯𝘯𝘪𝘯𝘨𝘴 👌
The world was in awe of this fantastic maiden 💯#TATAIPL | #SRHvRCB pic.twitter.com/DwisoM29rb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
हेनरी क्लासेन की विस्फोटक पारी
बता दें कि मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली। हेनरी क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने स्पिनर्स की जमकर धुलाई की और 200 के स्ट्राइक रेट से खेले।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें