RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है। वे इस मैच में 3 विकेट लेते ही आईपीएल के दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
भुवनेश्वर कुमार के पास मलिंगा को पीछे छोड़ने का मौका
भुवनेश्वर कुमार पिछले 12 सालों से आईपीएल में भाग ले रहे हैं और हमेशा से ही गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हैं। 158 आईपीएल खेल खेलने के बाद, भुवनेश्वर ने 7.36 की शानदार इकॉनमी रेट से 168 विकेट लिए हैं। ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा के बाद आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वे तीसरे तेज गेंदबाज हैं।
अगर इस मैच में भुवनेश्वर कुमार 3 विकेट ले लेते हैं तो वे इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा को पछाड़ देंगे। मलिंगा के 170 विकेट हैं और वे दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। ऐसे में कुमार आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा सफल तेज गेंदबाज बन सकते हैं। वहीं लिस्ट में टॉप पर ड्वेन ब्रॉवो मौजूद हैं। जिनके कुल 183 विकेट हैं।
शानदार फॉर्म में भुवनेश्वर कुमार
बता दें कि हैदराबाद के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार इस साल बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां टीम के दूसरे गेंदबाजों ने रन लुटाए हैं वहीं दूसरी ओर कुमार की इकोनॉमी 8 से भी कम है। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में 14 विकेट झटके हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 5 विकेट झटके थे और सभी को अपना मुरीद बना लिया था। हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था।