Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के गुड न्यूज है। क्योंकि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी आखिरकार पक्की हो गई है। वह रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने को तैयार हैं। रणजी ट्रॉफी के जरिए अपनी फिटनेस साबित करने के लिए जडेजा आज सौराष्ट्र की टीम से जुड़ गए हैं। अब 24 जनवरी को वह तमिलनाड़ु के खिलाफ से चेन्नई में आगामी मैच खेलेंगे।
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के कोच ने किया जडेजा का स्वागत
तमिलाड़ु के खिलाफ मैच से पहले सौराष्ट्र टीम के कोच ओडेद्रा ने जडेजा का स्वागत करते हुए कहा कि सौराष्ट्र के खिलाड़ियों ने 34 साल के रवींद्र जडेजा का टीम में वापस स्वागत है और यह ऑलराउंडर रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए समान रूप से उत्साहित है, आपको बता दें कि जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी मैच साल 2018 में खेला था।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करना चाहेंगे जडेजा
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च के महीने में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए बेहद अहम है। इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने जडेजा से अपनी फिटनेस साबित करने को कहा है। जडेजा करीब पांच महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।
🚨 JUST IN 🚨
👉 Ravindra Jadeja has joined team Saurashtra in Chennai ahead of the match vs Tamil Nadu 🏆
👉 BCCI has asked Jadeja to prove his fitness in Ranji Trophy ahead of the Australia test series 🇮🇳#INDvsNZ pic.twitter.com/k6dipZIIGQ
— SportsBash (@thesportsbash) January 22, 2023
एशिया कप के दौरान लगी थी जडेजा को चोट
आपको बात दें कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पिछले साल सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। चोट के चलते जडेजा को बीच टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था। लिहाजा बाद में वह टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए। इसके बाद जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी।
घुटने की सर्जरी हुई है
घुटने की सर्जरी के बाद रवींद्र जडेजा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब के दौर से गुजरे हैं। अब रणजी ट्रॉफी के जरिए जडेजा अपनी फिटनेस को साबित करेंगे और तमिनाड़ु के खिलाफ गेंद और बल्ले से धमाल मचा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम में जगह मिली हुई है। लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा, यह चयनकर्ता पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जडेजा के चयन पर तभी विचार किया जाएगा, जब एनसीए से वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे।’
टेस्ट में जडेजा का रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 60 टेस्ट में 24.71 के औसत से 242 विकेट लिए और 3 शतक के साथ 36.57 पर 2523 रन बनाए है. भारतीय पिचों पर वह बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले जडेजा रणजी में कमाल दिखाकर वापसी करना चाहेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By