---विज्ञापन---

IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने इस क्रिकेटर को गिफ्ट किया फाइनल का बैट, 2 गेंदों में 10 रन ठोक सीएसके को दिलाई थी जीत

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में आखिरी 2 गेंदों में 10 रन ठोक गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली थी। जडेजा ने जिस बल्ले से ये रन जड़े, उसे एक युवा क्रिकेटर को गिफ्ट कर दिया है। दरअसल, सीएसके से जुड़े छत्तीसगढ़ […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 31, 2023 23:33
Share :
IPL 2023 Ajay Mandal Ravindra Jadeja Bat
IPL 2023 Ajay Mandal Ravindra Jadeja Bat

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में आखिरी 2 गेंदों में 10 रन ठोक गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली थी। जडेजा ने जिस बल्ले से ये रन जड़े, उसे एक युवा क्रिकेटर को गिफ्ट कर दिया है। दरअसल, सीएसके से जुड़े छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर अजय मंडल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है कि जडेजा ने मैच के बाद उन्हें ये बल्ला सौंप दिया।

उन्होंने ब्लेसिंग्स के तौर पर मुझे ये बल्ला दे दिया

मंडल ने स्टोरी पर लिखा- उम्मीद है आप लोगों को याद होगा कि सर रवींद्र जडेजा ने फाइनल में इस बैट से 2 गेंदों में 10 रन जड़े थे। मैच के बाद उन्होंने ब्लेसिंग्स के तौर पर मुझे ये बल्ला दे दिया। मैं चेन्नई सुपर किंग्स को जड्डू भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

---विज्ञापन---

Image

कौन हैं अजय मंडल? 

आईपीएल में पहली बार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से युवा क्रिकेटर अजय मंडल का चयन हुआ तो उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 20 लाख में खरीदा। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन सीएसके में उन्हें सीखने को बहुत कुछ नसीब हुआ। अजय एक ऑलराउंडर के तौर पर पहचान रखते हैं। वह शुरू से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अंडर 14, अंडर 16, अंडर-19 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है। जबकि टीम की कप्तानी भी संभाली है। वह छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के खिलाड़ी हैं। हाल ही उन्होंने फर्स्ट क्लास में 100 विकेट पूरे कर नाम कमाया।

---विज्ञापन---

आठवें नंबर पर उतरकर 241 रन ठोक डाले थे

इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। अजय मंडल ने करीब 3 साल पहले रणजी के एक मुकाबले के दौरान आठवें नंबर पर उतरकर 241 रन ठोक डाले थे। वह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने पिछले साल एक रणजी मैच के दौरान 7 रन देकर 7 विकेट हासिल कर लिए थे।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 31, 2023 11:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें