Ravichandran Ashwin Record Against Ben Stokes: भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया है। हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में अश्विन ने अपनी एक शानदार गेंद पर स्टोक्स को चारों खाने चित कर दिया। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट की पारी में 12वीं बार स्टोक्स को आउट किया। इसी के साथ स्टोक्स अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा बार ढेर होने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
500 विकेट के नजदीक अश्विन
हैदराबाद टेस्ट से पहले रविचंद्रन अश्विन ने 490 टेस्ट विकेट लिए थे। उसके बाद इस मैच की पहली पारी में उन्हें तीन विकेट मिले। फिर दूसरी पारी में स्टोक्स को आउट कर उन्होंने अपना 495वां टेस्ट विकेट लिया। इसी के साथ वह 500 के जादुई आंकड़े के और नजदीक पहुंच गए। अश्विन ने अगर यह कारनामा किया तो वह अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।
अश्विन ने सबसे ज्यादा बार किसे बनाया शिकार (टेस्ट में)
बेन स्टोक्स- 12 बार आउट
डेविड वॉर्नर- 11 बार आउट
एलिस्टेयर कुक- 9 बार आउट
स्टीव स्मिथ- 8 बार आउट
भारत की मजबूत पकड़
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाकर सभी 10 विकेट गंवा दिए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी के स्कोर के आधार पर 190 रन की लीड मिली थी। इंग्लैंड ने फिलहाल पहली पारी के स्कोर पर मिली लीड को पीछे छोड़ते हुए पारी की हार को टाल दिया है। लेकिन अभी भी टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है। यहां से इंग्लैंड जितने भी रन आगे बनाती है वो टीम इंडिया को चौथी पारी में चेज करने होंगे। खबर लिखे जाने तक ओली पोप 80 से ऊपर के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखना होगा कि वह कब तक टिके रहते हैं और टीम इंडिया को कितना लक्ष्य मिलता है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा से हो गई बड़ी चूक! जसप्रीत बुमराह की बात नहीं मानना पड़ा भारीयह भी पढ़ें- भारतीय बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक पारी में ठोक दिए 26 छक्के