---विज्ञापन---

IND vs ENG: रोहित शर्मा से हो गई बड़ी चूक! जसप्रीत बुमराह की बात नहीं मानना पड़ा भारी

Rohit Sharma did Big Mistake: हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी गलती हो गई है। रोहित ने बुमराह की बात नहीं मानी।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 27, 2024 13:39
Share :
India vs England Rohit Sharma Mistake Jasprit bumrah ask Review for Ben Duckett
भारत के कप्तान रोहित शर्मा। Image Credit- News 24

Rohit Sharma did Big Mistake: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी गलती हो गई है। रोहित शर्मा को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात नहीं मानना भारी पड़ा है। बुमराह के बार-बार बोलने के बाद भी रोहित शर्मा ने बुमराह की एक नहीं सुनी इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा है। यह खामियाजा अधिक बड़ा हो सकता था, लेकिन बुमराह ने अपनी अगली ही ओवर में गलती सुधार ली। चलिए आपको बताते हैं रोहित शर्मा से क्या गलती हुई है।

---विज्ञापन---

रोहित से क्या गलती हुई

इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी कर रही है। भारत ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 436 रन बना दिया है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई और शानदार खेल दिखाने लगी। इंग्लैंड ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। भारत को विकेट की सख्त जरूरत थी, इंग्लैंड के खिलाड़ियों की मैदान पर नजर जमती जा रही थी। इस कड़ी में जसप्रीत बुमराह 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और बेन डकेट को मुश्किल गेंद डाली। गेंद बल्लेबाज के पैड पर जा लगी और बुमराह ने जोरदार अपील की, लेकिन फिर भी अंपायर ने आउट नहीं दिया। बुमराह ने रोहित शर्मा से रिव्यू की मांग करने को कहा, लेकिन रोहित ने कीपिंग कर रहे श्रीकर भरत से बात की और रिव्यू लेने से मना कर दिया।

बुमराह ने सुधार ली अपनी गलती

बुमराह के कई बार बोलने के बाद भी रोहित ने अंपायर से रिव्यू की मांग नहीं की। बाद में जब देखा गया, तो बेन डकेट साफ आउट थे। गेंद विकेट को छू रही थी। इस तरह रोहित शर्मा ने बुमराह की बात नहीं मानकर गलती कर दी। अगर रोहित ने बुमराह के कहने पर रिव्यू ले लिया होता, तो डकेट पहले ही आउट हो सकते थे। हालांकि बुमराह ने बाद में अपनी गलती सुधारी और 19वें ओवर में डकेट को सीधा बोल्ड कर दिया। बुमराह ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर डकेट का डंडा उखाड़ दिया और खिलाड़ी को 47 रनों के निजी स्कोर पर आउट होना पड़ा।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 3rd टेस्ट में विराट कोहली की होगी वापसी, इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय!

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के साथ हुई चीटिंग! ‘अंपायर ने खिलाड़ी को दिया गलत OUT’? भड़के फैंस

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 27, 2024 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें