Jasprit Bumrah Return: जसप्रीत बुमराह ने एक साल बाद चोट से ऊबरते हुए टीम इंडिया में शानदार वापसी की है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार बॉलिंग करते हुए अपना जलवा बिखेरा। जस्सी की वापसी पर टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने बड़ा बयान दिया है, जिसे सुनकर जस्सी के फैंस झूम उठेंगे।
सबको बुमराह की वापसी का इंतजार था
रवि विश्नोई ने कहा ‘जसप्रीत बुमराह ने करीब 11 महीने बाद वापसी की है, लेकिन हर कोई उनकी वापसी का इंतजार कर रहा था, जिन्हें देखकर सबको मजा आ गया। क्योंकि बुमराह जैसा हर कोई नहीं। विश्नोई ने कहा कि जस्सी की पहली गेंद पांव पर थी। उसके बाद की पांच गेंदें शानदार थी। उनको लय में देखकर हर कोई खुश है। उनके जैसे गेंदबाज को गेंदबाजी करता देख सबको मजा आता है। उनका जलवा आगे भी दिखेगा’
बुमराह ने दूसरी ही गेंद पर निकाला विकेट
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरी ही गेंद पर विकेट निकाला। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर दो आयरिश बल्लेबाजों को आउट किया। खास बात यह है कि बुमराह ने करीब 11 महीने बाद बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी की है।
बुमराह के साथ-साथ रवि विश्नोई ने भी शानदार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। रवि विश्नोई ने कहा कि हम थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे कि मैच पूरा नहीं हो पाया। लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई थी। वहीं आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भले ही सुरक्षात्मक खेल खेला। लेकिन हमने आक्रमक गेंदबाजी की जिसका हमें फायदा मिला।’
टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ अभी दो और टी-20 मैच खेलने हैं। डकवर्ध लुइस नियम से पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा।
ये भी देखें: Asia Cup के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, दिग्गजों की छुट्टी