Player of the month: विश्व कप के रोमांचक लमहे के बीच आईसीसी ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड का ऐलान कर दिया है। इससे भारत के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़ी को नॉमिनेट किया था, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का नाम भी शामिल था। अब आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है, यह खास अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह और डीकॉक दोनों को नहीं दिया गया है, यह अवॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को दे दिया गया है। इससे तेज गेंदबाज को बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: Timeout विवाद पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, कहा- ‘शाकिब ने जो किया सही किया’
कीवी खिलाड़ी को आईसीसी का खास तोहफा
आईसीसी ने यह खास तोहफा न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र को दिया है। रचिन इस विश्व कप गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। वह फिलहाल इस विश्व कप सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर विराजमान हैं। उन्होंने खेले गए कुल 9 विश्व कप मुकाबले में 565 रन बनाए हैं, इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में विकेट भी चटकाए हैं। वहीं, क्विंटन डीकॉक सूची में दूसरे स्थान पर हैं। डीकॉक के बल्ले से 8 मैच में 550 रन निकले हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 8 मैच में 15 विकेट झटके हैं।
🏏 Phenomenal performance at #CWC23
🏅 Winner of the ICC Men's Player of the Month award for Octoberhttps://t.co/pht5clrQr5---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 10, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: रचिन रविंद्र की दादी ने उतारी नजर, मंत्र पढ़कर कीवी बल्लेबाज को दिया आशीर्वाद, Watch Video
अवॉर्ड पाकर क्या बोले खिलाड़ी
रचिन यह अवॉर्ड पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद कहा कि मैं यह पुरस्कार जीतकर बहुत आभारी हूं। यह व्यक्तिगत रूप से और टीम के लिए एक विशेष महीना रहा है। भारत में विश्व कप खेलने में सक्षम होना अविश्वसनीय रूप से विशेष रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी टीम से काफी साथ मिला है। मेरे ऊपर कभी भी खेलने का दबाव नहीं रहा है, यही कारण है कि मैं अपना बेस्ट दे पा रहा हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात यह है कि विकेट वास्तव में बल्लेबाजी के लिए अच्छे हैं, सकारात्मक होने और खेल को आगे ले जाने के मामले में यह मेरे खेल के अनुकूल है।