IPL Auction: विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है टूर्नामेंट को अपनी एक फाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है। जी हां भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अब आईपीएल 2024 में काफी फायदा होने वाला है। आईपीएल ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसा बहा सकता है। इस लिस्ट में कई खिलाड़ी शामिल है।
ये भी पढे़ं:- World Cup 2023: फाइनल मैच में इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज, रोहित ने बना लिया मन!
इन खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा
1. रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के 23 वर्षीय बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र अपना पहला विश्व कप खेल रहे है और उनको देखकर ये कोई भी नहीं कह सकता है कि ये उनका पहला विश्व कप है। अभी तक रचिन ने अपने प्रदर्शन ने सभी को चौंकाया है। जिसके बाद अब आईपीएल 2024 को लेकर कई फ्रेंचाइजियों की नजर उन पर है। भले ही सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप से बाहर हो गई हो लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको इंप्रेस किया है। अपने पहले ही विश्व कप में रचिन ने तीन शानदार शतक लगाए। इस टूर्नामेंट में रचिन के बल्ले से 550 से अधिक रन निकले है।
The @cricketwgtninc Firebird was named POTM for October for his performances during the month at his maiden @cricketworldcup. More | https://t.co/WWU8Wizcjm #CWC23 pic.twitter.com/OiyScFSD3n
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 10, 2023
2. डेरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज डेरिल मिचेल का विश्व कप 2023 काफी शानदार रहा है सेमीफाइनल में भले ही उनकी टीम हार गई हो लेकिन इस मैच में मिचेल आखिर तक लड़ते रहे। मैच में मिचेल ने 123 रनों की पारी खेली थी। टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 552 रन निकले। इस दोरान उन्होंने 2 शानदार शतक भी लगाए। खास बात ये रही कि दोनों ही शतक उन्होंने टीम इंडिया के सामने लगाए है। उनके इस शानदार प्रदर्शन का फायदा आईपीएल 2024 में मिल सकता है। कई सारी फ्रेंचाइजी उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर सकती है।
#CWC23 | @dazmitchell47's FIFTH ODI century this year! Brings it up from 85 balls in Mumbai. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/Xc6jdcguZf pic.twitter.com/VdvAYzGCKX
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 15, 2023
3. अजमतुल्लाह ओमरजाई
वैसे तो विश्व कप 2023 में पूरी अफगानिस्तान टीम ने फैंस को काफी ज्यादा इंप्रेस किया है लेकिन टीम का एक खिलाड़ी है जिसने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम ने पहली बार 4 मैच जीते है और विश्व चैंपियन टीमों का हराया है। जिसमें अजमतुल्लाह ओमरजाई ने अहम भूमिका निभाई है टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 353 रन निकले है। इसके गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए है।