---विज्ञापन---

World Cup 2023: रचिन रविंद्र की दादी ने उतारी नजर, मंत्र पढ़कर कीवी बल्लेबाज को दिया आशीर्वाद

ODI World Cup 2023: रचिन रविंद्र ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बेंगलुरु पहुंचकर अपनी दादी से आशीर्वाद लिया है। देखें दादी ने कैसे दिया आशीर्वाद

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 10, 2023 14:46
Share :
Rachin Ravindra blessings grandmother in Bengaluru IND vs NZ ODI World Cup 2023 Watch Video
रचिन रविंद्र।

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में प्रवेश करना लगभग तय माना जा रहा है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कुछ चमत्कार करना होगा, जोकि इतना आसान काम नहीं है। ऐसे में 90 फीसदी से अधिक चांस है कि न्यूजीलैंड ही सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा। ऐसे में न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत के खिलाफ होने वाला है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने अपने घर बेंगलुरु पहुंचकर अपनी दादी से आशीर्वाद लिया है।

आंख बंद कर मुट्ठी बंद कर दी आशीर्वाद

सेमीफाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड को थोड़ा गैप मिल गया है। क्योंकि अगला मुकाबला 15 नवंबर को होने वाला है। इस मुकाबले से पहले रचिन अपनी दादी से आशीर्वाद लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे। रचिन की दादी ने कुछ मंत्र पढ़कर रचिन को आशीर्वाद दिया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रचिन की दादी अपने हाथ में कुछ लेकर मुट्ठी बंद करती है। फिर आंख बंद कर कुछ मंत्र पढ़ती है और और चारों ओर घूम कर फिर रचिन को आशीर्वाद देती है। यह आशीर्वाद न्यूजीलैंड की जीत के लिए और रचिन रविंद्र के बेहतर प्रदर्शन के लिए मिली।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: Timeout विवाद पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, कहा- ‘शाकिब ने जो किया सही किया’

कीवी के लिए सेमीफाइनल लगभग तय

बता दें कि न्यूजीलैंड ने पिछले दिन श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत से पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचा है। अब पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड को पीछे कर खुद सेमीफाइनल में प्रवेश करना आसान नहीं होगा। अगर अभी भी पाकिस्तान को क्वालीफाई करना है, इसके लिए उसे इंग्लैंड के खिलाफ बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, जोकि इतना आसान काम नहीं है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 10, 2023 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें