---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप से पहले स्टार बल्लेबाज ने चौंकाया, अचानक किया संन्यास का ऐलान

Quinton de Kock ODI Retirement: साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। डी कॉक ने विश्व कप के बाद एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। खास बात यह है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने वर्ल्ड कप के लिए हाल ही […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 5, 2023 16:40
Share :
quinton de kock retirement
quinton de kock retirement

Quinton de Kock ODI Retirement: साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। डी कॉक ने विश्व कप के बाद एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। खास बात यह है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने वर्ल्ड कप के लिए हाल ही टीम चुनी है। इसके कुछ मिनटों बाद ही उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया।

 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 से दिया गया आराम 

साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय विश्व कप टीम चुनी है। जिसमें डी कॉक को शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे। डी कॉक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई T20 इंटरनेशनल सीरीज से आराम दिया गया था। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त मिली। उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अब उन्हें 7 सितंबर से शुरू होने वाले 5 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार किया गया है।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/ProteasMenCSA/status/1698989565283856422

टेस्ट क्रिकेट से भी इसी तरह संन्यास लेकर चौंका चुके हैं डी कॉक

उन्होंने आखिरी बार जुलाई में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) खेला था। डी कॉक ने अपने वनडे करियर में अब तक 140 मैचों में 44.85 की औसत से 5966 रन बनाए हैं। इसमें 17 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। डी कॉक ने इससे पहले दिसंबर 2021 में टेस्ट से भी अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंका दिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जैनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रेसी वैन डेर डूसेन।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 05, 2023 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें