---विज्ञापन---

World Cup 2023: क्विंटन डी कॉक ने लगाई रिकॉर्ड की हैट्रिक, लगातार दूसरा शतक ठोक रच दिया इतिहास

AUS vs SA: वनडे विश्व कप 2023 में क्विंटन डिकॉक ने लगातार दूसरा शतक लगाया है। इसके साथ ही डिकॉक ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 12, 2023 17:13
Share :
Quinton de Kock created history second consecutive century World Cup 2023
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023 AUS vs SA: साउथ अफ्रीका टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का शानदार प्रदर्शन जारी है। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक ने वनडे विश्व कप में लगातार दूसरा शतक जमाया है। मैच में डिकॉक ने 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान डीकॉक ने 8 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए है। इस शतक के साथ ही डिकॉक पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के खास क्लब में शामिल हो गए है।

डिकॉक ने की डीविलियर्स की बराबरी

बता दें, वनडे विश्व कप 2023 में ये डिकॉक का लगातार दूसरा शतक है। डिकॉक अब डीविलियर्स के बाद वनडे विश्व कप में लगातार 2 शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले टीम के लिए यह कारनामा एबी डीविलियर्स कर चुकें हैं। साल 2011 के वनडे विश्व कप के दौरान डीविलियर्स ने पहले वेस्टइंडीज और फिर नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: राम की भक्ति में रमे ऑस्ट्रेलियाई फैंस, जय श्री राम के लगाए नारे, Watch Video

अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज

क्विंटन डिकॉक के नाम इस मैच में एक और खास उपलब्धि हो गई है। डिकॉक अफ्रीकी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए है। डिकॉक के नाम अब 19 वनडे इंटरनेशनल शतक हो गए है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर टीम के पूर्व खिलाड़ी हासिम आमला का नाम है। जिन्होने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 शतक लगाए है।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक संयुक्त रूप से दूसरे अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए है। अफ्रीका की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक फाफ डु प्लेसिस लगाए है।

1. फाफ डु प्लेसिस (5 शतक)
2.हर्शल गिब्स (3 शतक)
3.क्विंटन डिकॉक (3 शतक)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 12, 2023 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें