नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के ड्राफ्ट में खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। छह टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ी चुन लिए हैं। इस लीग के लिए दुनियाभर के 500 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए थे। ड्राफ्ट के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी बड़े बयान दे रहे हैं।
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल लीग
मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि पीएसएल आईपीएल से बड़ी लीग है क्योंकि इसमें रिजर्व खिलाड़ी भी बेंच गर्म करते हैं। हालांकि देखा जाए तो आईपीएल के आगे पीएसएल कहीं भी नहीं टिकती। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इसमें हजारों खिलाड़ी न केवल आवेदन करते हैं बल्कि उन पर करोड़ों रुपये बरसते हैं। बीसीसीआई ने सिर्फ मीडिया राइट्स से ही अरबों रुपये कमाए हैं। BCCI ने 2023-2027 सीजन के लिए के लिए रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रुपये में मीडिया राइट्स बेचे थे, जिसके चलते वह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल लीग बन गई थी।
और पढ़िए – IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला
After all HBL PSL teams have appointed their Mentors and Ambassadors, here is the final retentions list: #HBLPSLDraft l #HBLPSL8 pic.twitter.com/VmyFnDiIHW
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) December 14, 2022
आईपीएल के बेस प्राइस जितना मिलता है पैसा
खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलेरी की बात करें तो पीएसएल दूर-दूर तक टक्कर में नहीं है। कह सकते हैं कि खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पैसे में तो कहीं नहीं टिकती। जितना यहां खिलाड़ियों का बेस प्राइस होता है उतना तो वहां प्रीमियर प्लेयर को दिया जाने वाला हाईऐस्ट प्राइस होता है। पिछले साल आईपीएल नीलामी में ईशान किशन 15.25 करोड़ में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर थे। जबकि केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट किया था। इस तरह देखा जाए तो पीएसएल और आईपीएल की दूर-दूर तक तुलना नहीं की जा सकती।
ये है PSL में खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलेरी
प्लेटिनम कैटेगरी- 2 करोड़ 30 लाख 44 हजार (पाकिस्तानी रुपये)
प्रत्येक टीम इस श्रेणी से 3 खिलाड़ियों को चुन सकती है
डायमंड कैटेगरी- 1 करोड़ 15 लाख 22 हजार
टीमें इस कैटेगरी से 3 खिलाड़ियों को चुन सकती हैं
गोल्ड- 82 लाख 30 हजार
इस कैटेगरी से भी कुल 3 खिलाड़ी लिए जा सकते हैं
सिल्वर- 41 लाख 15,000
फ्रेंचाइजी इस कैटेगरी से 5 खिलाड़ियों को चुन सकती हैं
इमर्जिंग- 16 लाख 46 हजार
प्रत्येक फ्रेंचाइजी 2 इमर्जिंग प्लेयर्स को साइन कर सकती है
(रिपोर्ट्स के अनुसार)
प्लेटिनम श्रेणी (1)
लाहौर कलंदर्सः फखर जमां
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: वानिन्दु हसरंगा, नसीम शाह (आरटीएम)
मुल्तान सुल्तान: डेविड मिलर
कराची किंग्स: मैथ्यू वेड
इस्लामाबाद यूनाइटेड: एलेक्स हेल्स
पेशावर जाल्मी: भानुका राजपक्षे
प्लेटिनम 2
पेशावर जाल्मी: रोवमैन पॉवेल
इस्लामाबाद यूनाइटेड: रहमानुल्लाह गुरबाज
कराची किंग्स: इमरान ताहिर
मुल्तान सुल्तान: जोश लिटिल
और पढ़िए – IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला
डायमंड
इस्लामाबाद यूनाइटेड: फजलहक फारूकी
पेशावर जाल्मी: मुजीब उर रहमान
लाहौर कलंदर्सः हुसैन तलत
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: ओडियन स्मिथ
कराची किंग्स: जेम्स विंस, जेम्स फुलर
गोल्ड
पेशावर जाल्मी : दानिश अजीज
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: अहसान अली
लाहौर कलंदर्स: सिकंदर रजा
मुल्तान सुल्तान: अकील हुसैन
कराची किंग्स: एंड्रयू टाई
लाहौर कलंदर्स: लियाम डॉसन
पेशावर जाल्मी: अरशद इकबाल
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By