Mohammed Shami On PM Modi : वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भले ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पूरे देश ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल टूटने नहीं दिया। हार के बाद भी फैंस ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को जमकर सपोर्ट किया। यहां तक की टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाने के लिए खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे।
जहां पर पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत करके हार के बाद भी उनका मनोबल कम नहीं होने दिया। पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को गले लगाकर उनकी पीठ भी थपथपाई थी। वहीं अब मोहम्मद शमी ने बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्या बोले शमी
मीडिया से बातचीत करते हुए मोहम्मद शमी ने बताया कि ” जब प्रधानमंत्री आपको प्रोत्साहित करते हैं, तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। क्योंकि आपका मनोबल पहले से ही गिरा हुआ है। यह वास्तव में कुछ अलग है।” दरअसल वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एक दम से टूट गए थे। कई खिलाड़ी तो अपने आंसू तक नहीं रोक पाए थे। खुद कप्तान रोहित शर्मा आंखों में आंसू लेकर मैदान से बाहर निकले थे। वहीं मोहम्मद सिराज को भी मैदान में रोते हुए देखा गया था।
#WATCH अमरोहा, उत्तर प्रदेश: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने PM मोदी से मुलाकात पर कहा, "उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको विश्वास देते हैं तो वह अलग ही पल होता है। यह बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि मनोबल गिर जाता है, तब अगर आपके PM साथ होते हैं तो आत्मविश्वास… pic.twitter.com/8nedtdPWt1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
आगे शमी ने बताया कि “कुल मिलाकर हम सभी ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। कौशल और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं थी। मुझे लगता है कि कभी-कभी एक टीम के रूप में हम सभी के लिए एक बुरा दिन हो सकता है, जो कभी भी आ सकता है। वह दिन हमारा नहीं था। हमारे पास रनों की कमी थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके कारण हमारा मनोबल और आत्मविश्वास कम हुआ हो। ”
खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे पीएम मोदी
बता दें, विश्व कप 2023 का फाइनल देखने खुद पीएम मोदी भी अहमदाबाद पहुंचे थे। वहीं टीम इंडिया को मिली हार के बाद पीएम मोदी से खिलाड़ियों के लटके हुए चेहरे देखे नहीं गए और वे सभी प्लेयर्स से मिलने ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोच से लेकर सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया। वीडियो में खुद पीएम मोदी को कहते हुए देखा गया कि देश टीम इंडिया के साथ खड़ा है उनको सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।