---विज्ञापन---

PCB ने स्थगित की वेस्ट इंडीज सीरीज, वर्ल्ड कप को लेकर बनाया ये प्लान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब यह जनवरी-फरवरी 2024 से जनवरी 2025 में शिफ्ट हो गई है। उसकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज तय की गई है। इस बदलाव के साथ पाकिस्तान अब जून […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 18, 2023 19:24
Share :
PCB
PCB

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब यह जनवरी-फरवरी 2024 से जनवरी 2025 में शिफ्ट हो गई है। उसकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज तय की गई है। इस बदलाव के साथ पाकिस्तान अब जून 2024 में वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले 2024 टी20 विश्व कप के बीच 19 टी20 मैच खेलेगा, जिनमें से 10 न्यूजीलैंड के खिलाफ होंगे। इसमें 5 घरेलू मैदान पर और 5 बाहर होंगे। बाकी नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन, आयरलैंड के खिलाफ दो और इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच शामिल हैं। वहीं न्यूजीलैंड में तीन वनडे और पांच टी20 की एक अलग सीरीज को जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, पीएसएल फरवरी-मार्च में निर्धारित है।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से की अपील 

इसी के साथ पाकिस्तान दिसंबर 2023-जनवरी 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैच खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पूरा करने के बाद पाकिस्तान न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेलने के लिए सीधे ऑकलैंड के लिए उड़ान भरेगा। अप्रैल में पीएसएल के बाद टीमें पाकिस्तान में पांच टी20 श्रृंखला खेलेंगी। पीएसएल 34 दिनों तक चलता है। रमजान के कारण उपलब्ध विंडो केवल 12 फरवरी से 10 मार्च तक है। पीसीबी ने पीएसएल के साथ ओवरलैपिंग से बचने के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से अपने आईएलटी20 को दस दिनों के लिए वापस लेने का भी अनुरोध किया है। पीसीबी अध्यक्ष के रूप में नजम सेठी के कार्यकाल के दौरान पीसीबी और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के बीच चर्चा हुई थी, लेकिन उम्मीद है कि पीसीबी में सत्ता परिवर्तन के बावजूद भी यह चर्चा बनी रहेगी।

---विज्ञापन---

2023-2025 के लिए पाकिस्तान की संशोधित एफटीपी

2023-24 सीजन
जुलाई: पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा (दो टेस्ट)
अगस्त: पाकिस्तान का अफगानिस्तान दौरा (तीन वनडे मैच)
सितंबर: पाकिस्तान और श्रीलंका में वनडे एशिया कप
अक्टूबर-नवंबर: भारत में वनडे विश्व कप
दिसंबर-जनवरी: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान (तीन टेस्ट)
जनवरी: पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा (पांच टी-20 मैच)
अप्रैल: न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा (पांच टी20 मैच)
मई: पाकिस्तान नीदरलैंड दौरे पर (तीन टी20ई), आयरलैंड में (दो टी20ई) और इंग्लैंड में (चार टी20ई)
जून: संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज में टी20 विश्व कप

2024-25 सीजन
अगस्त: बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा (दो टेस्ट)
अक्टूबर: इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा (तीन टेस्ट)
नवंबर: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान (तीन वनडे और तीन टी20I)
नवंबर-दिसंबर: जिम्बाब्वे में पाकिस्तान (तीन वनडे और तीन टी20I)
दिसंबर-जनवरी: पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका में (दो टेस्ट, तीन वनडे, तीन टी20I)
जनवरी: वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा (दो टेस्ट)
फ़रवरी: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान में (एकदिवसीय त्रिकोणीय शृंखला)
फरवरी-मार्च: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी
अप्रैल: न्यूजीलैंड में पाकिस्तान (तीन वनडे और पांच टी20I)
मई: बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा (तीन वनडे और तीन टी20I)

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड T20I दौरा 

12 जनवरी – पहला टी20 मैच, ऑकलैंड
14 जनवरी – दूसरा टी20 मैच, हैमिल्टन
17 जनवरी – तीसरा टी20 मैच, डुनेडिन
19 जनवरी – चौथा टी20 मैच, क्राइस्टचर्च
21 जनवरी – 5वां टी20 मैच, क्राइस्टचर्च

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 18, 2023 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

PCB
संबंधित खबरें