---विज्ञापन---

पाकिस्तानी गेंदबाज के ट्वीट पर बवाल, पीसीबी ने लिया ये एक्शन

Shahnawaz Dahani: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होने के बाद चर्चा में हैं। एशिया कप से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने चयन समिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली थी। हालांकि उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिए, लेकिन उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेजी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 12, 2023 19:49
Share :
PCB issues verbal warning to Shahnawaz Dahani
PCB issues verbal warning to Shahnawaz Dahani

Shahnawaz Dahani: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होने के बाद चर्चा में हैं। एशिया कप से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने चयन समिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली थी। हालांकि उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिए, लेकिन उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गए। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हरकत में आया और उन्हें गेंदबाज के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। पीसीबी ने चयन समिति की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के लिए दहानी को मौखिक चेतावनी जारी की है।

दहानी का शानदार प्रदर्शन 

हालांकि दहानी ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए जून 2022 में वनडे मैच खेला था, लेकिन घरेलू सर्किट में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। उन्होंने 2022/23 पाकिस्तान वन डे कप टूर्नामेंट में 7 मैचों में 19.82 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था। इंजमाम-उल-हक की अगुवाई वाली चयन समिति ने तेज गेंदबाजी में नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, फहीम अशरफ और शाहीन अफरीदी को चुना।

---विज्ञापन---

दहानी ने किया था ये ट्वीट

दहानी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ के एक ट्वीट का जवाब दिया था। जिसमें लतीफ ने पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाजों के आंकड़े बताए थे। दहानी का नाम इस लिस्ट में नहीं होने के कारण तेज गेंदबाज ने अपने लिस्ट ए के आंकड़े बताकर उन्हें दुरुस्त करने की कोशिश की। उन्होंने इसे कैप्शन देकर लिखा- “ऐसा लगता है जैसे दहानी पाकिस्तानी पेसर नहीं हैं।”

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1689700490966179840?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1689700490966179840%7Ctwgr%5Ea1b2f69c2d1cec36771cfe43914ace3cfb4dee43%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fasia-cup-2023-shahnawaz-dahani-in-trouble-after-criticising-pcb-and-journalists-posting-his-stats-after-snub-hindi-4291716

हालांकि बाद में लतीफ ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली, लेकिन इसके बावजूद दहानी का गुस्सा कम नहीं हुआ। उन्होंने लिखा- एक भी पत्रकार या क्रिकेट विश्लेषक ने सवाल पूछने या चयनकर्ताओं को ये आंकड़े दिखाने की हिम्मत नहीं की। हालांकि उन्होंने दोनों ट्वीट हटा दिए, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार दहानी को कथित तौर पर पीसीबी अधिकारियों ने फोन कर ऐसी विवादास्पद टिप्पणियों को सार्वजनिक करने के लिए उन्हें फटकार लगाई।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम: 

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 12, 2023 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें