Pakistan New Chief Selector: इंजमाम-उल-हक ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब पीसीबी ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि इंजमाम के बाद मुख्य चयनकर्ता पद की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। इंजमाम ने 30 अक्टूबर को ही अपने पद से इस्तीफा दिया था, इसके बाद अभी तक यह पद खाली पड़ा है। विश्व कप के दौरान चीफ सेलेक्टर का पद खाली रहना पाकिस्तान टीम के लिए भी नुकसानदायक है, ऐसे में पीसीबी जल्द ही इस पद की जिम्मेदारी किसी को सौंप सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि यह जिम्मेदारी किसे सौंपने की संभावना है।
PCB accepts Inzamam-ul-Haq's resignation
---विज्ञापन---Details here ⤵️ https://t.co/ssGEqfksgM
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 8, 2023
---विज्ञापन---
अब्दुल रज्जाक ने सुझाए नाम
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने हाल ही में पीसीबी को एक दिग्गज क्रिकेटर का नाम सुझाया था। अब्दुल रज्जाक ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम सुझाते हुए कहा कि चीफ सेलेक्टर के लिए वे सबसे बेस्ट होंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगला मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर सकता है। रज्जाक ने यह दावा जियो न्यूज के कार्यक्रम “हारना मना है” पर किया था।
ये भी पढ़ें:- Timeout Controversy: बुरा फंसे शाकिब अल हसन, बांग्लादेश के कोच भी हुए कप्तान के खिलाफ
सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम विश्व कप सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। इस समय पाकिस्तान विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर विराजमान है। अगर न्यूजीलैंड आज श्रीलंका के खिलाफ हार जाता है और पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाता है, तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। ऐसे में अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश करता है, तो सेमीफाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। यह मुकाबला विश्व कप के सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक हो सकता है।