ODI World Cup 2023. ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जश्न का माहौल जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह ट्रॉफी के साथ साबरमती नदी के एक क्रूज पर फोटोशूट कराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां पर और लोग भी उपस्थित नजर आ रहे हैं। न्यूज एजेंसी ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस अहमदाबाद में साबरमती नदी क्रूज पर वर्ल्ड कप के साथ पोज देते हुए।’
जीत से काफी खुश हैं पैट कमिंस:
भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान काफी खुश हैं। उन्होंने मैच के बाद अपने दिल की बात रखते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि हमने आखिरी मुकाबले के लिए अपना बेस्ट परफॉरमेंस बचाकर रखा था। कुछ खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन बड़े मुकाबले में निखरकर सामने आया है।’
#WATCH | Gujarat: Australian Cricket team captain Pat Cummins poses with the ICC World Cup trophy on a Sabarmati river cruise boat in Ahmedabad. pic.twitter.com/WgZG2mrenk
— ANI (@ANI) November 20, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- ‘यह देखना बड़ा मुश्किल था’, ड्रेसिंग रूम में सबकी आंखें थी नम, राहुल द्रविड़ ने बताई अंदर की बात
कंगारू कप्तान ने आगे कहा, ‘मैच से पहले हमने सोचा लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय सही साबित होगा। पिच काफी धीमी नजर आ रही थी। स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की। जिसका हमें फायदा हुआ।’
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मिली छह विकेट से जीत:
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 240 रन बनाने में कामयाब हुई थी।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने इसे 42 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए ट्रेविस हेड जबर्दस्त लय में नजर आए।
29 वर्षीय हेड ने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 120 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 137 रन की उम्दा शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके एवं चार छक्के निकले। ऑस्ट्रेलिया की जीत में उनका अहम योगदान रहा।