Pakistani Youtuber ODI World Cup 2023 Song: भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। इस विश्वकप का क्रेज पाकिस्तान में भी जमकर देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड कप के लिए जहां आईसीसी ने आधिकारिक गाना बनाया है वहीं एक पाकिस्तानी यू ट्यूबर ने भी अपने देश के समर्थन में एक मजेदार गाना बनाया है जो कि हर तरफ जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल पाकिस्तान के यू ट्यूबर चाहत अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सूट और शेड्स पहने हुए जोश के साथ क्रिकेट विश्व कप गान का अपना वर्जन गाता है। गाने के बोल में “जीत गए बी जीते गए” शामिल है और उन्होंने वीडियो को एक्स पर शेयर किया है।
केवल एक लाइन पर बना दिया पूरा गाना
वर्ल्ड कप का आधिकारिक गाना जिसमें रणवीर सिंह मौजूद थे वह दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रहा। जिसके बाद पाकिस्तानी यू ट्यूबर ने अपना वर्जन बनाने की ठानी। हालांकि वीडियो के सामने आते ही वह जमकर ट्रोल होने लग गए। वीडियो में, वह बेतुके ढंग से विश्व कप गीत का एक वर्जन गाता है। इसमें वह बार-बार एक ही लाइन रिपीट करता है। जिसमें सिर्फ एक पंक्ति है ‘जीतेंगे भाई जीतेंगे’
हालांकि, जब वह विश्व कप में पाकिस्तान के निर्धारित मैचों के बारे में जानकारी देता है, तो वीडियो में अचानक नया मोड़ आ जाता है, जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ पहला मैच और उसके बाद श्रीलंका बनाम भारत के खिलाफ मैच शामिल है।
MashaAllah Cricket World Cup 2023 Song ( released ) pic.twitter.com/VXv1HGDtRJ
— Chahat Fateh Ali Khan (@chahat_fateh) October 3, 2023
फैंस ने जमकर किया ट्रोल
वीडियो पर कई दर्शक कमेंट कर रहे हैं कि अब पाकिस्तान को कोई रोक नहीं सकता। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मुझे इसके अच्छे होने की उम्मीद नहीं थी। एक फैन ने कमेंट किया है कि ‘ये काफी ताकतवर गाना है, मेरा दोस्त व्हीलचेयर पर बैठा था लेकिन इसे सुनने के बाद वह भी उठकर टीवी बंद करने गया।’