Asia Cup 2023 India vs Pakistan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 स्टेज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों के अंतर से मात दे दी। ये एशिया कप के इतिहास में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। इस मैच में 122 रनों की शतकीय पारी के चलते विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की इससे राय अलग थी।
मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर से जब स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनने को कहा गया तो उन्होंने कोहली, राहुल या गिल नहीं बल्कि 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव का नाम लिया। जिसके बाद उनकी टिप्पणी पर एक बार फिर से चर्चा का बाजार गर्म हो गया।
कुलदीप का प्रदर्शन सराहनीय- गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार गौतम गंभीर ने खेल के बाद व्यक्तिगत प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए कुलदीप यादव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “कुलदीप यादव से आगे नहीं देख सकते। हां, विराट कोहली ने 100 रन बनाए, केएल राहुल ने 100 रन बनाए, रोहित शर्मा ने 50 रन बनाए, शुबमन गिल ने 50 रन बनाए। इस तरह के विकेट पर जहां स्विंग हो रही थी, सीमिंग हो रही थी, अगर कोई सात ओवर में पांच विकेट ले सकते हैं, यह शानदार है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे आश्चर्य हुआ कि पाकिस्तान के बल्लेबाज, जो परंपरागत रूप से स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं, कुलदीप को नहीं ले सके। ‘
भारत ने ऐसे दर्ज की जीत
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दो दिनों तक खेले गए बारिश से प्रभावित खेल में, पुरुष ब्लू में सुपरस्टार विराट कोहली (122*) और फिर से फिट हुए केएल राहुल (111*) के दोहरे शतकों की मदद से पहले बोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर कुल 356 रन बनाए, और फिर कुलदीप यादव ने दबदबा कायम किया। आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लेकर भारत ने वनडे इतिहास में पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत हासिल की। भारत के 357 रन के लक्ष्य के जवाब में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई।