---विज्ञापन---

PAK vs AUS: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर

पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए, इसके कारण से उन्हें सीरीज से बाहर जाना पड़ा है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 21, 2023 17:49
Share :
Pakistan vs Australia khurram shehzad Out of test series due to injury
Image Credit- News 24

Pakistan vs Australia: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सीरीज के पहले मुकाबले में एकतरफा मात दे दिया था। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज चोटिल हो गए हैं। इस कारण से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- RCB के स्टार खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका, ऑक्शन के दो दिन बाद ही हो गए बैन

स्टार खिलाड़ी को हुआ स्ट्रेस फ्रैक्चर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को पहले ही मुकाबले में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी, पहले तो लगा कि यह हल्का-फुल्का चोट है, लेकिन बाद में जब स्कैन किया तो पता चला कि खिलाड़ी की पसलियों में स्ट्रेस फ्रैक्चर और पेट की मांसपेशियों में गंभीर चोट आई है। पाकिस्तान की ओर से आज इस बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुआ है। तेज गेंदबाज की जगह किस खिलाड़ी की वापसी होगी इस बात की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। खुर्रम शहजाद अपनी चोट का इलाज कराने के लिए लाहौर में एनसीए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA 3rd ODI Live Updates: भारत को लगा दूसरा झटका, साईं सुदर्शन आउट

अब किसकी होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दोनों पारियों में आउट किया था। इसके अलावा उन्होंने दोनों पारी मिलाकर कुल 5 विकेट चटकाए थे। अब खुर्रम शहजाद के आउट होने के बाद तेज गेंदबाज हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर में से किसी एक की टीम में जगह बन सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में छुट्टी मना रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि खुर्रम शहजाद की जगह किसे शामिल किया जा सकता है। नसीम शाह भी अभी टीम के हिस्सा हो सकते थे, लेकिन वह अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 21, 2023 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें