ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो चुका है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने 9 में से महज 4 मैचों में ही जीत हासिल की। टूर्नामेंट में पाक टीम की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी लेकिन वे अपनी इस लय को बरकार नहीं रख पाए। एक तरफ विश्व कप 2023 में पाकिस्तान मैच पर मैच हार रही थी तो वहीं दूसरी तरफ पाक क्रिकेट बोर्ड में खलबली मची हुई थी। वहीं विश्व कप 2023 के बीच पाक टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: ‘मौजूदा खिलाड़ी मदद के लिए नहीं पहुंचते..’ कपिल देव का टीम इंडिया पर कड़ा प्रहार
2 सप्ताह में क्या-क्या बदला?
1. सबसे पहले बात करते है पाक टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक की। जो अब पूर्व पाक चीफ सेलेक्टर हो गए है। दरअसल विश्व कप 2023 में पाक टीम के खराब प्रदर्शन की लगातार आलोचना होती रही है। खुद उनकी टीम के पूर्व खिलाड़ी सवाल उठाते रहे हैं। इसी बीच टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
2. पाकिस्तान टीम ने विश्व कप 2023 में काफी शानदार शुरुआत की थी और अपने शुरुआती दो मैच लगातार जीते थे। तीसरे मैच में भारत से हारने के बाद टीम की हार का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ की आखिर तक आते-आते पाक टीम सेमीफाइनल में जगह भी नहीं बना सकी।
Former Pakistan cricketers Younis Khan, Mohammad Hafeez, Wahab Riaz and Sohail Tanvir called on Chairman PCB Management Committee Mr Zaka Ashraf today at Gaddafi Stadium in Lahore. pic.twitter.com/3XJykYU3nf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 14, 2023
3. विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल विश्व कप 2023 में पाक टीम की गेंदबाजी सबसे खराब रही, खासकर टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ सबसे महंगे साबित हुए। हारिस ने 9 मैचों में 500 से ज्यादा रन लुटाए।
Morne Morkel resigns as Pakistan bowling coach
Details here ⤵️ https://t.co/El3BgWVbjh
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 13, 2023
4. हाल ही में विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद पूरी पाक टीम स्वदेश वापिस लौट चुकी है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया।
इस बीच पीसीबी चीफ जका अशरफ ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान के साथ मिलकर एक इमरजेंसी मीटिंग रखी है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में विदेशी सपोर्ट स्टाफ के बारे में गंभीरता से चर्चा होने वाली है और उन्हें जल्द से जल्द हटाया जा सकता है। यही नहीं इस खास मीटिंग में बाबर आजम की कप्तानी पर भी चर्चा की जाएगी।