---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने जीत से की शुरुआत, नेपाल को बड़े अंतर से हराकर Asia Cup में हासिल की सबसे बड़ी जीत

Pakistan vs Nepal: पाकिस्तान ने धमाकेदार अंदाज में एशिया कप की शुरुआत की है। पाक ने कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतक के दम पर नेपाल को बड़े अंतर से हराया। जो एशिया कप में उसकी सबसे बड़ी जीत है। नेपाल को 238 रनों से हराया पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 30, 2023 21:56
Share :
Asia Cup 2023 IND vs PAK

Pakistan vs Nepal: पाकिस्तान ने धमाकेदार अंदाज में एशिया कप की शुरुआत की है। पाक ने कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतक के दम पर नेपाल को बड़े अंतर से हराया। जो एशिया कप में उसकी सबसे बड़ी जीत है।

नेपाल को 238 रनों से हराया

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में नेपाल की टीम ज्यादा देर तक पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई और 23.4 ओवर में 104 रन ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने पहले ही मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है।

---विज्ञापन---

एशिया कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत

नेपाल को 238 रन से हराकर पाकिस्तान ने एशिया कप में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। एशिया कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने 2008 में हॉन्ग कॉन्ग की टीम को 256 रनों के बड़े अंतर से हराया था, जो एशिया कप की सबसे बड़ी जीत है।

बाबर-इफ्तिखार के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कप्तान बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने 109 रनों की शानदार पारी खेली। बाबर आजम का यह वनडे में 19वां शतक था, जबकि इफ्तिखार अहमद का यह वनडे में पहला शतक था।

---विज्ञापन---

वहीं बल्लेबाजों के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया। शाहीन अफरीदी ने 2 नसीम शाह ने 1 विकेट निकाला, जबकि शादाब खान के आगे तो नेपाल के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए, शादाब ने 6.4 ओवर में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जबकि मोहम्मद नवाज को भी एक विकेट मिला। नेपाल की तरफ से सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा 28 रनो की पारी खेली।

ये भी देखें: Asia Cup 2023 में Pakistan का तूफ़ान , हारा Nepal 

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 30, 2023 09:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें