---विज्ञापन---

PAK vs SA: फूट-फूटकर रोने वाले खिलाड़ी ने बॉलर-बैटरों को फोड़ डाला, देखें वीडियो

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब किसकी बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता। दो बार टी 20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्ट इंडीज की टीम वर्ल्ड कप के सुपर 12 में क्वालिफाई करने में नाकाम होकर बाहर हो गई। इसके बाद जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दे दी थी। इस हार […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 3, 2022 21:38
Share :
PAK vs SA Shadab Khan
PAK vs SA Shadab Khan

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब किसकी बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता। दो बार टी 20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्ट इंडीज की टीम वर्ल्ड कप के सुपर 12 में क्वालिफाई करने में नाकाम होकर बाहर हो गई। इसके बाद जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दे दी थी। इस हार के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब अहमद का जमीन पर बैठकर फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल हुआ था। इसी शादाब ने अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तबाही मचाकर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा कर दीं।

बल्ले से मचा दी तबाही

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शादाब ने ऐसी तबाही मचाई कि किक्रेट के गलियारे दंग रह गए। उन्होंने 22 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के ठोक 236 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 52 रन कूट डाले। क्या नॉर्टजे, क्या रबाडा, क्या एनगिडी, क्या शम्सी… शादाब ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली। शादाब ने अपना अर्धशतक महज 20 गेंदों में पूरा किया। खास बात यह रही कि उन्होंने फिफ्टी छक्का ठोक जमाई।

अभी पढ़ें IND vs BAN: विराट कोहली ने नहीं की फेक फील्डिंग, ये रहा सबूत, देखें वीडियो

 

एक से एक लाजवाब शॉट खेलकर शादाब ने महफिल लूट ली। उनकी तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 185 रन का स्कोर खड़ा किया। बारिश ने मैच में खलल डाला और डीएलएस मेथड से साउथ अफ्रीका के लिए 14 ओवर में 142 रन का टार्गेट तय कर दिया गया।

https://twitter.com/Husnain_092/status/1588118173152382976

https://twitter.com/cricrants/status/1588119843475169281

गेंदबाजी में बरपाया कहर

इसके बाद शादाब ने गेंदबाजी में कहर बरपाकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ डाली। सातवें ओवर में उन्होंने एडेन मार्करम को 20 रन पर बोल्ड कर दिया। इससे पहले कि मार्करम कुछ समझ पाते, शादाब की शानदार गेंद उन्हें बीट करते हुए स्टंप्स से जा टकराई। इसके साथ ही उन्होंने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे कप्तान टेम्बा बावुमा का शिकार किया।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा, जानिए सेमीफाइनल का समीकरण

 

https://twitter.com/NoorainSwatti/status/1588116172264075266

शादाब की गेंद पर बावुमा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उन्हें कैच आउट कर चलता कर दिया। शादाब इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन कर हीरो बने। उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 03, 2022 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें