---विज्ञापन---

PAK vs NZ: बाहर जा रही गेंद पर Agha Salman ने गोल घूमकर खेला शॉट, खास अंदाज में पूरा किया शतक, देखें वीडियो

PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 438 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान को इस स्कोर तक ले जाने में एक […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 27, 2022 17:06
Share :
PAK vs NZ 1st Test Agha Salman
PAK vs NZ 1st Test Agha Salman

PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 438 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान को इस स्कोर तक ले जाने में एक तरफ जहां कप्तान बाबर आजम की 161 रनों की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कप्तान के अलावा टीम के युवा खिलाड़ी आगा सलमान ने भी शतक जड़ा और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी।

आगा सलमान ने धमाकेदार अंदाज में पूरा किया शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की आज के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने दोनों सेट बल्लेबाज बाबर आजम और सरफराज अहमद का विकेट खो दिया। जिसके बाद क्रीज पर उतरे आगा सलमान ने पारी को संभाला। उन्होंने 155 गेंदों पर 103 रन बनाए और अपने करियर का पहला शतक भी जड़ा। आगा ने शतक को भी मजेदार अंदाज में पूरा किया। जब वे 96 रनों पर खेल रहे थे तब ईश सोढी ने एक घुमती हुई गेंद डाली जो बाहर वाइड जा रही थी लेकिन इसे भी आगा ने छेड़ दिया और घुमकर शानदार चौका जड़ दिया।

और पढ़िए –  100वां टेस्ट..दोहरा शतक..David Warner ने रच दिया इतिहास, चौकों और छक्कों की लगा दी झड़ी, देखें वीडियो

20 साल बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान में खेल रही सीरीज

20 साल के लंबे इंतजार के बाद न्यूजीलैंड पाकिस्‍तान में टेस्‍ट सीरीज खेल रही है। एक तरफ पाकिस्तान की टीम है जो अंग्रेजों से टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप के सदमें से उभरते हुए न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतर रही है। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम की कमान टिम साउदी के कंधों पर है।

और पढ़िए –  ‘हार्टबीट बढ़ गई थी, ऐसा लग रहा था कि..’ Sarfaraz Ahmed ने बताई कमबैक की कहानी, देखें वीडियो

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 27, 2022 02:54 PM
संबंधित खबरें