---विज्ञापन---

PAK vs NZ: पाकिस्तान को झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं मिलेगा नया बॉलिंग कोच

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम 14 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और 26 अप्रैल से वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए पूर्व क्रिकेटर उमर गुल गेंदबाजी कोच के रूप में काम करना जारी रख सकते हैं। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्र ने बताया कि गुल पूरी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 12, 2023 12:19
Share :
PAK vs NZ Umar Gul
PAK vs NZ Umar Gul

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम 14 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और 26 अप्रैल से वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए पूर्व क्रिकेटर उमर गुल गेंदबाजी कोच के रूप में काम करना जारी रख सकते हैं। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्र ने बताया कि गुल पूरी तरह से दूसरी श्रृंखला के लिए गेंदबाजी कोच बने रहेंगे। इससे पहले गुल अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के दौरान गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

आईपीएल छोड़कर नहीं जाएंगे मोर्ने मोर्केल

गुल इससे पहले अफगानिस्तान के भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं। सूत्र ने कहा- “गुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में जारी रखने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।” दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मोर्ने मोर्केल फिलहाल IPL 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम कर रहे हैं। वह पाकिस्तान में श्रृंखला के लिए टीम में शामिल होने की स्थिति में नहीं होंगे।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 DC vs MI: आखिरी बॉल पर मुंबई इंडियंस ने जीता मुकाबला, दिल्ली को घर में दी शिकस्त

पाकिस्तान की टी20 टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जमान खान

पाकिस्तान वनडे टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर। रिजर्व खिलाड़ीः अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और तैय्यब ताहिर

और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में टॉप पर चल रहा ये तेज गेंदबाज, दूसरे पर खिसके राशिद खान

अब ये होगा शेड्यूल

14 अप्रैल – पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर
15 अप्रैल – दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर
17 अप्रैल – तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर
20 अप्रैल – चौथा टी20ई, रावलपिंडी
24 अप्रैल – 5वां टी20 इंटरनेशनल, रावलपिंडी

वनडे सीरीज का शेड्यूल

27 अप्रैल – पहला वनडे, रावलपिंडी
29 अप्रैल – दूसरा वनडे, रावलपिंडी
3 मई – तीसरा वनडे, कराची
5 मई – चौथा वनडे, कराची
7 मई – 5वां वनडे, कराची

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 05, 2023 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें