Mohammad Rizwan Century in India PAK vs NZ Warm Up Match: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है। शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले वार्मअप मैच में रिजवान ने शानदार शतक ठोक डाला। इसी के साथ मोहम्मद रिजवान ने भारत की जमीन पर अपना पहला शतक पूरा किया। वह वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वार्मअप मैचों में शतक जमाया।
A century for Mohammad Rizwan in his first innings on Indian soil 💪#NZvPAK | #CWC23 | 📝: https://t.co/STKafcl5zi pic.twitter.com/d1hWsIxU6n
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 29, 2023
मोहम्मद रिजवान ने 94 गेंदों में सेंचुरी जमाई। उन्होंने अपनी शानदार पारी के दौरान 9 चौके-2 छक्के ठोके। इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि वार्मअप मैचों के रन भले ही इंटरनेशनल करियर में काउंट नहीं किए जाएंगे, लेकिन रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी तैयारी बता दी है।
बाबर आजम ने जड़े 80 रन
वहीं कप्तान बाबर आजम ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 84 गेंदों में 8 चौके-2 छक्के ठोक कुल 80 रन जड़े। हालांकि वह शतक से चूक गए। उन्हें मिचेल सेंटनर ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शानदार रन बनाए हैं। सऊद शकील ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक जल्दी आउट हो गए। शफीक ने 14 और इमाम ने 1 रन बनाया।
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: 13 का क्या होगा बाबर आजम? भारत में खेले हैं पाकिस्तान Squad के सिर्फ 2 खिलाड़ी
💯 up for @iMRizwanPak ✨
It's been a quality innings from him as he is retired out for 103 off 94 balls 👏#NZvPAK | #CWC23 | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/ipnw3hyNnA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 29, 2023
रिजवान ने वनडे में जड़े हैं 2 शतक
रिजवान के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 65 मैचों में 36.80 के औसत से 1693 रन जड़े हैं। इसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। रिजवान तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पाकिस्तान के चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं। अब तक बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और अहमद शहजाद ने ही टी-20 में शतक जड़ा है। बाबर के साथ उन्होंने कई शानदार साझेदारियां भी की हैं।