नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम घर में न्यूजीलैंड का मुकाबला करेगी। पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम यहां दो टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है। पीसीबी ने संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।
27 के बजाय 26 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
एक बयान में पीसीबी ने कहा कि टेस्ट सीरीज निर्धारित समय से एक दिन पहले शुरू होगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 27 दिसंबर से होनी थी, लेकिन अब यह 26 दिसंबर से शुरू होगी। पीसीबी ने बयान में कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पारस्परिक रूप से एक दिन के लिए न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के पाकिस्तान दौरे के रिवाइज शेड्यूल पर सहमति व्यक्त की है।
और पढ़िए – IND vs BAN: ये जादुई स्पिनर तोड़ सकता है बांग्लादेश की कमर, दो मैचों में कर चुका है 15 बल्लेबाजों का शिकार
🚨 Schedule of Pakistan v New Zealand series 🚨
The PCB and @BLACKCAPS have mutually agreed to bring forward the tour of New Zealand men’s side to Pakistan by a day.
---विज्ञापन---More details ➡️ https://t.co/hlCuRJnphI#PAKvNZ pic.twitter.com/apKo9kX1y8
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 13, 2022
पीसीबी ने कारणों का नहीं किया खुलासा
दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट अब 26 दिसंबर से नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना कराची में और दूसरा मुल्तान में 3 जनवरी से खेला जाएगा। तीन वनडे 10, 12 और 14 जनवरी को कराची में खेले जाएंगे। हालांकि पीसीबी ने इस दौरे को एक दिन पहले शुरू करने के कारण का खुलासा नहीं किया।
और पढ़िए – Ranji Trophy: संजू सैमसन ने मचा दी धूम, बेखौफ ठोक डाले 7 छक्के, देखें वीडियो
अब ये होगा शेड्यूल
- पहला टेस्ट: दिसंबर 26-30 नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना कराची में
- दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में
- पहला वनडे: 10 जनवरी को नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना कराची में
- दूसरा वनडे: 12 जनवरी को नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना कराची में
- तीसरा वनडे: 14 जनवरी को नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना कराची में
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By