नई दिल्ली: किसी भी गेंदबाज के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि वह अपने पहले ही मैच में एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर ले। पाकिस्तान के 24 साल के गेंदबाज अबरार अहमद ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अबरार ने अपनी शानदार गेंदबाजी से एक बार फिर चकित किया और तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
और पढ़िए – IND vs BAN: ईशान किशन ने मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से की थी बात, किंग कोहली ने दिया था बड़ा इशारा
डेब्यू मैच में 10 विकेट चटकाने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज
पहली ईनिंग में उन्होंने 7 विकेट चटकाकर रिकॉर्ड दर्ज किया था। वह डेब्यू मैच की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए थे। अब उन्होंने दूसरी पारी में तीसरे सेशन तक तीन विकेट चटकाकर अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया। वह डेब्यू मैच में 10 विकेट चटकाने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए।
Abrar Ahmed's dream debut 😍
---विज्ञापन---He becomes just the second Pakistan bowler to take a ten-wicket match haul on debut 😮#PAKvENG | #WTC23 | https://t.co/OroPZVteRn pic.twitter.com/h1fTJmLMlL
— ICC (@ICC) December 10, 2022
मोहम्मद जाहिद ने डेब्यू में चटकाए थे 11 विकेट
अबरार पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे और कुल मिलाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए। इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद जाहिद ने 28 नवंबर 1996 को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू में 11 विकेट चटकाए थे। अबरार ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 18 ओवर में 67 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वह शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
डकैट, जेक्स और रूट को भेजा पवेलियन
उन्होंने बेन डकैट को 79, विल जेक्स को 4 और जो रूट को 21 रन पर पवेलियन भेजा। दूसरे दिन के मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम 250 रन की लीड ले चुकी है। हैरी ब्रुक 54 और बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर मैदान पर हैं।
और पढ़िए – IND vs BAN: भांगड़ा में मस्त थे विराट-ईशान, बांग्लादेश के खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, देखें वीडियो
खतरे में आया इमरान खान का रिकॉर्ड
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स लेकर के नाम दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में 19 विकेट चटकाकर अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज किया था। ये रिकॉर्ड आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ सका है। पाकिस्तान की बात करें तो एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड पूर्व खिलाड़ी इमरान खान के नाम दर्ज है। इमरान ने श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में 1982 में 14 विकेट चटकाए थे। पहली ईनिंग में उन्होंने 8 और दूसरी में 6 विकेट लिए थे। इस मैच में 5 विकेट और चटकाते ही अबरार ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By